2023 में गर्दा उड़ाने आ रहे Samsung के ये 4 स्मार्टफोन, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे बेचैन

 
2023 में गर्दा उड़ाने आ रहे Samsung के ये 4 स्मार्टफोन, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे बेचैन

अगर आप फोन लेने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि अब सेमसंग (Samsung) कंपनी अगले साल 2023 में अपने एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार स्मार्टफोन मैदान में उतारेगी जिसमें से कुछ फोन आपके बजट में होंगे. इतना ही नहीं कुछ स्मार्टफोन ऐसे होंगे जो कि अच्छे और महंगे भी होंगे जिस पर किसी का भी दिल आ जाएगा, तो चलिए जानते हैं अगले साल आने वाले फोन और उनके फीचर्स के बारे में...

1.Samsung Galaxy A54

सबसे पहले बात करेंगे Samsung गैलेक्सी A54 भी जो कि कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी. लीक हुई जानकारी से पता चला है कि यह एक बड़े डिजाइन अपडेट के साथ आ सकता है, जो गैलेक्सी S23 डिजाइन से काफी मेल खाएगा. इसके अलावा इस फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है. साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP मुख्य कैमरा होने उम्मीद जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

2. Samsung Galaxy S23 Series

सैमसंग के अच्छे फोन में सीरीज का नाम आता है. कंपनी हर साल अपनी S सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आने वाले साल में लॉन्च करती है. वहीं इस बार कंपनी सीरीज में Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23 Plus स्मार्टफोन मैदान में उतार सकती है. इस फोन में यूजर्स को S22 को अल्ट्रा-एस्क्यू कैमरा स्टाइल के साथ आने की बात कही जा रही है. इन मॉडलों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिलेगा, और गैलेक्सी S23 में 3700mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है.

3. Samsung Galaxy Z Fold 5

वहीं जबरदस्त स्मार्चफोन में Galaxy Z Fold 5 के भी 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस फोन में भी आपको एक नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप और बेहतर कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा डिस्प्ले क्रीज को कम करने के लिए सैमसंग रिफाइंड हिंज सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकता है.

4. Samsung Galaxy Z Flip 5

Z Fold सीरीज सैमसंग के टॉप मॉडल मे आते हैं, इसलिए कंपनी Galaxy Z Flip 5 को आने वाले साल में लॉन्च कर सकता है, इसकी नई लीक से पता चला है कि इस फोन में बड़ा कवर डिस्प्ले होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि सैमसंग इसे फोन को 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले दे सकता है. इसके अलावा यूजर्स को फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप और एडवांस कैमरा सेंसर भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर! देश के इन 50 शहरों में फर्राटे से दौड़ने लगा 5G नेटवर्क, देखिए आपके इलाके में पहुंचा या नहीं

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story