Nokia के ये 4G फोन हैं सबसे भरोसेमंद, सिर्फ 150 रुपए देकर बना लें अपना

 
Nokia के ये 4G फोन हैं सबसे भरोसेमंद, सिर्फ 150 रुपए देकर बना लें अपना

भारत में मोबाइल के क्षेत्र में Nokia कंपनी के मोबाइल फ़ोन अपने अच्छे फीचर्स तथा दमदार बैटरी की खासियत के लिए काफी मशहूर हैं. यदि आप भी Nokia का कोई 4G फोन लेने का विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. हम यहां आपको Nokia के कुछ 4G कीपैड मोबाइल फोन के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं.

आपको बता दें की Nokia के बहुत से कीपैड फोन आपको मात्र 3 हजार के बजट से आसपास मिल जाएंगे. खास बात यह है की आप इनको मात्र 150 रुपये की EMI पर आसानी से खरीद भी सकते हैं. आइये अब आपको इन फोन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

1 . Nokia 215 4G

Nokia 215 एक 4G सपोर्ट फोन है. इसमें आपको 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको Unisoc UMS9117 प्रोसेसर मिलता है. 64MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आपको मिलता है. इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है तथा डुअल-सिम सपोर्ट की सुविधा भी आपको इसमें मिलती है. इसमें आपको 1150mAh की बैटरी भी मिलती है. कंपनी का दावा है की यह फोन 24 घंटे का बैटरी बैकअप तथा 24 दिन का स्टैंडबाय समय देता है. इसमें आपको एक वीजीए कैमरा भी मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
Nokia के ये 4G फोन हैं सबसे भरोसेमंद, सिर्फ 150 रुपए देकर बना लें अपना

2 . Nokia 225 4G फ़ोन

यह एक फीचर फोन है. इसमें आपको डुअल-सिम की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा इसमें आपको 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले भी मिलता है. इसमें आपको 64MB RAM और 128MB का मेमोरी स्टोरेज भी मिलता है. माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा भी इसमें आपको मिलती है. इसमें आपको 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो तथा माइक्रो-USB की सुविधा भी मिलती है.

Nokia 110 4G फोन

इसमें आपको 1.8-इंच QVGA TFT नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले, 0.8MP QVGA रियर कैमरा तथा रिमूवेबल 1020mAh बैटरी मिलती है. इसमें आपको 13 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है. अमेजन पर इसकी कीमत 2,799 रुपये है.

ये खबर आपको अच्छी लगी लगे तो शेयर करें.

ये भी पढ़ें: WhatsApp कब बंद करता है लोगों के अकाउंट,और आप इससे कैसे बच सकते हैं, जरूर पढ़ें

Tags

Share this story