भारत में जल्द लॉन्च हो रहे हैं Realme के ये धांसू फोन, जानिए लॉन्च तारीख और फीचर्स

 
भारत में जल्द लॉन्च हो रहे हैं Realme के ये धांसू फोन, जानिए लॉन्च तारीख और फीचर्स

वैसे तो भारत में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रहते हैं लेकिन अब दिग्गज चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही 9 Series को लॉन्च करने वाली है पहले तो टेक बाजार में ये अफवाहें उङी थी ये सीरीज अक्टूबर में लॉन्च होगी लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हो गई की ये सीरीज अब अगले साल 2022 में लॉन्च होगी. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक Realme 9 Series के तहत 4 नए मॉडल में लॉन्च होंगे. जो शानदार फीचर्स से लैस होंगे.

हाल ही में Realme के CMO फ्रांसिस वोंग ने ट्वीट करके बताया है कि वैश्विक चीप की कमी के कारण कंपनी को अपना रोडमैप बदलना पङा था. हाल ही में 91 Mobile की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार Realme 9 Series अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और इसमें कुल 4 मॉडल आएंगे. इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि कंपनी अपने जबरदस्त फीचर्स वाले फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि Realme 9 Series साल 2022 में लॉन्च होगी. लेकिन प्रसिद्ध टेक वेबसाइट 91Mobile ने टिप्सटर मुकुल शर्मा का हवाला देते हुए इस बात का दावा किया है कि Realme 9 Series फरवरी 2022 में लॉन्च होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Realme 9 Series में कुल 4 मॉडल Realme 9, Realme 9 Pro, Realme 9i और Realme 9 Pro प्लस या मैक्स शामिल हो सकते हैं. उम्मीद है कि कंपनी Realme 9 Series को लॉन्च करने के लिए बङे इवेंट का आयोजन करेगी.

Realme की मोस्ट पॉपुलर 9 Series को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जो लोगों की उत्सुकता को ओर ज्यादा बढा रहे हैं. हाल ही में Realme 9 Pro को मॉडल नंबर RMX3393 को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था. और हाल ही में Realme 9 Pro Plus और Realme 9i को मॉडल नंबर RMX3491 के साथ EEC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि Realme 9 Series का लॉन्च अब दूर नहीं. फिलहाल Realme 9 Series के फीचर्स की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन 91Mobile की रिपोर्ट के अनुसार Realme 9 Pro+ में एमोलेड डिस्प्ले, 108MP का कैमरा और क्वॉलकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. इन स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी तो इनके लॉन्च पर ही मिलेगी लेकिन उम्मीद है कि ये सभी फोन धांसू फीचर्स के साथ आएंगे.

यह भी पढें: Vodafone-Idea यूजर्स को लगा बङा झटका! कंपनी ने बंद किया डेटा का यह ऑफर

Tags

Share this story