200MP वाले Xiaomi के ये दो शानदार Smartphone जल्द होने वाले हैं लॉन्च, पढ़ें पूरी डिटेल

 
200MP वाले Xiaomi के ये दो शानदार Smartphone जल्द होने वाले हैं लॉन्च, पढ़ें पूरी डिटेल

Xiaomi Smartphone Launch: शाओमी के फैंस को 4 अक्टूबर का दिन बहुत बेसब्री से इंतजार है. जी हां इस दिन Xiaomi अपनी शाओमी 12टी सीरीज के Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.जानकारी के अनुसार Xiaomi Launch October 2022 Event 4 अक्टूबर भारतीय समयानुसार रात को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत क्या है.
आपको इसके बारे विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 12T Pro मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा. वहीं शाओमी 12टी को मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है.Xiaomi 12T Pro 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है. वहीं Xiaomi 12T में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi 12T 8GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256GB storage वेरिएंट में मार्केट में एंट्री ले सकता है वहीं Xiaomi 12T Pro 8GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 256GB storage वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

200MP वाले Xiaomi के ये दो शानदार Smartphone जल्द होने वाले हैं लॉन्च, पढ़ें पूरी डिटेल

शाओमी 12टी में 6.7 इंच ओएलईडी डिस्प्ले तथा शाओमी 12टी प्रो में 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. दोनों मोबाइल फोंस की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसी तरह में Xiaomi 12T 67वॉट फास्ट चार्जिंग और 12T Pro मॉडल में 120वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है. बैटरी की अगर बात करें तो 5000MH की बैटरी इन फोन्स में मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : Jio लाने वाला है सबसे सस्ता 5G Smartphone, तुरंत जानें शानदार फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story