बजट रेंज में आया Honor का ये धांसू फोन, इसकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे आप

 
बजट रेंज में आया Honor का ये धांसू फोन, इसकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे आप

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Honor Play 30 Plus को लॉन्च कर दिया है ये कंपनी का किफायती और 5G स्मार्टफोन जो शानदार फीचर्स से लैस है कंपनी का ये फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है ऐसा डिजाइन Honor 60 सीरीज में देखने को मिला था. फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

Honor Play 30 Plus फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Honor Play 30 Plus में 6.74-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 720×1600 पिक्सल ) है और ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है साथ ही सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Honor का यह फोन आउट-ऑफ-द बॉक्स एंड्रॉयड 11 आधारित मेजिक UI 5.0 पर चलता है.

WhatsApp Group Join Now
बजट रेंज में आया Honor का ये धांसू फोन, इसकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे आप

Honor Play 30 Plus में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढा सकते हैं. ये 5G फोन मीडीयाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में यूएसबी Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Honor Play 30 Plus कीमत

कीमत की बात करें तो Honor Play 30 Plus स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 ( लगभग 13,100 ) रूपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 ( लगभग 15,500 ) रूपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 ( लगभग 17,900 ) रूपये है. Honor Play 30 Plus चार कलर वेरिएंट- ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू में आता है.

यह भी पढें: Amazon Christmas Sale 2021: स्मार्टफोन, लैपटॉप और टेबलेट पर मिल रही है भारी छूट

Tags

Share this story