12 हजार रुपए से भी कम में ये धांसू 5G Smart Phone पेश कर रही है ये कंपनी, जानें शानदार फीचर्स

 
12 हजार रुपए से भी कम में ये धांसू 5G Smart Phone पेश कर रही है ये कंपनी, जानें शानदार फीचर्स

Realme : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी एक के बाद एक अपने 5G SmartPhone की सीरीज को लेकर आ रही है.अभी हाल ही में कंपनी ने Realme V20 5G की चीन में चुपचाप घोषणा कर दी गई है.बता दें कि मई में, RMX3610 मॉडल नंबर वाला एक रियलमी फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे 3C और TENAA पर देखा गया था. उस समय, यह अनुमान लगाया गया था कि यह रियलमी V21 5G हो सकता है. हालांकि, यह अब "Realme V20 5G" मॉनीकर के साथ चीन में ऑफ़लाइन बाजार में आ गया है. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी देने वाले हैं .

रियलमी V20 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

रियलमी वी20 5G में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है. यह 720x1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके रियर-फेसिंग डुअल-कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है.

WhatsApp Group Join Now

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस रियलमी V20 5G में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी कमी है.

फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है. डिवाइस की मोटाई 8.1mm है. और इसका वजन लगभग 184 ग्राम है.

12 हजार रुपए से भी कम में ये धांसू 5G Smart Phone पेश कर रही है ये कंपनी, जानें शानदार फीचर्स

इतनी है रियलमी V20 5G की कीमत

V-सीरीज के रियलमी फोन चीन के बाहर नहीं बेचे जाते हैं. भले ही यह वैश्विक बाजारों में आता है, इसे सी-सीरीज़ डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है. जहां तक ​​कीमत का सवाल है, V20 5G की कीमत 999 युआन (~ $149) यानी लगभग 11,600 रुपये है. फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें स्टार ब्लू और इंक क्लाउड ब्लैक शामिल है.

स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजारों से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Subsidy For Dry Farming: किसानों को कम पानी की फसल करने पर 60 हजार रूपए की सब्सिडी दे रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन

Tags

Share this story