मात्र ₹150 का ये डिवाइस आपके पुराने फ्रिज को बना देगा नया,मिनटों में जम जाएगी बर्फ

 
मात्र ₹150 का ये डिवाइस आपके पुराने फ्रिज को बना देगा नया,मिनटों में जम जाएगी बर्फ

हम अक्सर अपने घरों में देखते हैं कि पुराने होने पर हमारे कूलर, फ्रिज और AC कम कूलिंग करते हैं. समय समय पर आपकी मेंटेनेंस और सर्विस ही इन्हें बचाकर रखती है. समय के साथ तकनीक में भी बदलाव देखे गए हैं, ऐसे में समय रहते पुराने डिवाइस को नए में तब्दील करना सही रहता है. अगर आपके पास पुराना कूलर है और कूलिंग कम कर रहा है तो आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में धमाकेदार कूलिंग करता है. हम जो डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं वो गर्म और ठंडा दोनों करती है. तो चलिए करते हैं शुरू

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module एक तरफ गर्म करने का काम करता है, तो दूसरी तरफ ठंडा करने का काम करता है. इसका मतलब है कि किसी भी चीज को गर्म या ठंडा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस फ्रिज के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकती है. सबसे खास बात है कि यह बिजली की बचत भी करती है. इसी वजह से इसकी अच्छी-खासी डिमांड भी है.

WhatsApp Group Join Now
मात्र ₹150 का ये डिवाइस आपके पुराने फ्रिज को बना देगा नया,मिनटों में जम जाएगी बर्फ
source: pexels

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module नाम के इस डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत भी काफी कम है. इसकी कीमत करीब 150 से 200 रुपये है.

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module में DC मोटर का इस्तेमाल किया गया है. ये सेमीकंडक्टर बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो स्मॉल हीट या कूलिंग पंप के रूप में काम करता है. बड़े-बड़े ऑफिस में इसका खूब इस्तेमाल होता है. मॉड्यूल के एक तरफ से गर्मी तो दूसरी तरफ से ठंड पास होती है.

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तुरंत तुरंत शेयर करें.

ये भी पढ़ें : ₹5000 से भी कम में मिल रहे हैं ये Smartphones, हैवी बैटरी और धांसू फीचर से हैं लैस

Tags

Share this story