इंसान के मोशन पर काम करेगा ये LED Bulb, इतने कम खर्चे पर है उपलब्ध

 
इंसान के मोशन पर काम करेगा ये LED Bulb, इतने कम खर्चे पर है उपलब्ध

नई दिल्ली: LED Bulb: बाजार में कई बल्ब कंपनियों ने एक ऐसा एलईडी बल्ब उतारा है, जो किसी भी व्यक्ति के मोशन को समझकर ऑन और ऑफ हो जाता है। इस बल्ब के आ जाने से बेवजह जल रहे बल्ब की समस्या से छुटकारा मिलेगा और बिजली की बचत होगी।

इस तरह काम करेगा बल्ब

बल्ब व्यक्ति के मोशन पर इस तरह काम करता है। जैसे मान लीजिए कोई व्यक्ति कमरे में प्रवेश करेगा तो बल्ब अपने आप जलने लगेगा और जैसे ही वह कमरे से बाहर निकलेगा उसके 1 मिनट बाद ही बल्ब खुद से बंद हो जाएगा।

कहां से करें खरीदारी

फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियां इन बल्बों को बनाकर बेच रही हैं। फिलिप्स कंपनी के आलावा भी कई कंपनियों के बल्ब बाजार में आ चुके हैं। ये बल्बऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

क्या है LED Bulb की कीमत ?

यह मोशन सेंसर LED Bulb काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। फिलिप्स का मोशन सेंसर एलईडी बल्ब सिर्फ 489 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। वहीं दो एक साथ लेने पर कीमत सिर्फ 868 रुपये चुकानी होगी। ऐसे ही हेलोनिक्स का 10W क्षमता वाला मोशन सेंसर एलईडी बल्ब मात्र 344 रुपये में मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

यह एलईडी बल्ब काफी काम का साबित हो सकता है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग घरों में बल्ब ऑन करते हैं और काम खत्म होते ही या वहां से जाने पर बल्ब बंद करना भूल जाते हैं। इससे बल्ब बेवजह जलता रहता है और बिजली का बिल भी बढ़ता है। ऐसे में मोशन सेंसर एलईडी बल्ब बड़ा काम आता है।

इसे भी पढ़े: Mosquito Killer Machine: मच्छरों से हैं परेशान? तो ये 5 तरह की डिवाइस आपकी करेंगी मदद

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story