BSNL का ये प्लान मचा रहा है धमाल, 365 दिन की नहीं बल्कि 425 दिन की मिल रही वैधता, जानें

 
BSNL का ये प्लान मचा रहा है धमाल, 365 दिन की नहीं बल्कि 425 दिन की मिल रही वैधता, जानें

BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढकर एक शानदार प्लान को लेकर आती रहती है. ऐसा ही एक आकर्षक प्लान BSNL लेकर आया है. कीमत के मामले में बीएसएनएल ने सभी प्राइवेट नेटवर्क के छक्के छुड़ा रखे हैं.

आप अगर बीएसएनएल यूजर हैं तो आपको बता दें कि हम कंपनी ने लॉन्ग टर्म तक चलने वाले 2399 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं. इस प्लान के साथ आपको पहले ही एक साल की वैलिडीटी मिलती है, लेकिन यूजर्स को इस लॉंग टर्म प्लान 60 दिनों की यानि 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडीटी दी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
BSNL का ये प्लान मचा रहा है धमाल, 365 दिन की नहीं बल्कि 425 दिन की मिल रही वैधता, जानें

आइए जानते है इस ऑफर के बारे में

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि BSNL की ओर से 2399 रुपये वाले प्लान के साथ पहले 1 साल की वैलिडीटी ऑफर करता है. यानि आपको इस प्लान में पुरानी कीमत यानि दाम पर ही नए बेनेफिट दिए जाने वाले हैं. इसका मतलब है कि इस बीएसएनएल प्लान में अब आपको 365 दिन के स्थान पर एक लिमिटेड टाइम के लिए 425 दिन की वैलिडीटी मिलने वाली है.

यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है. इस प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स और ईआरओएस नाउ सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है. इस प्लान (Plan) के तहत ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रोजाना 2जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Tags

Share this story