स्मार्टफोन के साइज का ये छोटा AC कर देगा आपको एकदम ठंडा,कपड़ों में भी हो जाएगा फिट,जानें डिटेल्स

 
स्मार्टफोन के साइज का ये छोटा AC कर देगा आपको एकदम ठंडा,कपड़ों में भी हो जाएगा फिट,जानें डिटेल्स

Reon Pocket AC : गर्मी का मौसम ऐसा होता है कि इसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी कभी तो इतनी गर्मी पड़ती है कि पंखे, कूलर भी काम नहीं कर पाते. फिर एक AC ही होता है जो लोगों को ठंडक पहुंचाता है. लेकिन वो काफी महंगा होता है तो हर कोई उसे खरीद नहीं पाता. इसी बीच बाजार में अब गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक मोबाइल की साईज का एसी आ गया है. जो आपको गर्मी से राहत दिलाएगा ये सस्ता भी है और अच्छा भी है. जापान की कंपनी सोनी ने इस एयर कंडीशनर ऐसी लॉन्च किया है. इस ऐसी को आप कपड़ों में फिट कर सकते हैं. इस एयर कंडीशनर का नाम Reon Pocket AC है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

आपको बता दें कि बाजार में कई छोटे ऐसी मिलते हैं, जिन्हें चार्जिंग के माध्यम से चार्ज कर उपयोग में लिया जा सकता है, लेकिन अब जापान की सबसे बड़ी कंपनी सोनी ने एक बहुत ही शानदार ऐसी लॉन्च किया है. Reon Pocket AC कपड़ों के अंदर फीट किया जा सकता है जिससे आप घर के बाहर भी जाते हैं तो आपको गर्मी नहीं लगने देगा.

WhatsApp Group Join Now
स्मार्टफोन के साइज का ये छोटा AC कर देगा आपको एकदम ठंडा,कपड़ों में भी हो जाएगा फिट,जानें डिटेल्स

मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं कंट्रोल

शानदार फीचर्स से लैस ये सोनी का यह छोटा AC कपड़े के साथ गर्दन के पीछे भी आसानी से लगा सकते हैं. इसके साथ ही एयर कंडीशनर को एक खास तरह के इनरवियर के साथ ही पहना जा सकता है. सोनी के एसी के टेंपरेचर को आप मोबाइल ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. सोने का Reon Pocket AC पेल्टियर एलिमेंट से बना हुआ है जो आसानी से और जल्दी गर्म और ठंडा हो जाता है इसका इस्तेमाल कार में किया जा सकता है.

2 घंटे चार्ज करने पर चलेगा इतना

फिलहाल अभी यह AC पुरुषों के लिए ही बाजार में आया है यहां मीडियम ओर लार्ज साइज में उपलब्ध है. इसे आप 2 घंटे चार्ज करते हैं तो आसानी से दिनभर इसकी हवा खा सकते हैं. इसके साथ ही इस एयर कंडीशन में ब्लूटूथ 5.0 एलई कनेक्टेड फोन को सपोर्ट करता है.

कीमत

कीमत कीमत की बात की जाए तो Reon Pocket 2 शुरुआती कीमत 14,850 Yen यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 10,300 रुपये है। अगर उपलब्धता की बात की जाए तो फिलहाल यह वियरेबल एसी सिर्फ फिलहाल जापान में ही उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Solar Cooler: इस कूलर को तुरंत घर लाएं और बिना बिजली बिल के खूब ठंडी हवा खाएं, देखें पूरी डिटेल

Tags

Share this story