Xiaomi जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro लॉन्च करने वाली है ये स्मार्टफोन शानदार कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ आएगा. हाल ही में इस फोन को IMEI डेटाबेस में भी देखा गया था. प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर IMEI डेटाबेस लिस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है इसमें फोन का मॉडल नंबर 210911161 दिख रहा है. इस लिस्टिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi Note 11 Pro अब जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि भारत में ये फोन Xiaomi 11i मॉनिकर के नाम से भी आ सकता है.
फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 11 Pro में 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर मीडीयाटेक डायमेंसिटी 920 Soc प्रोसेसर मिलेगा. Redmi Note 11 Pro दो वेरिएंट 6GB रैम और 256GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है.
Redmi Note 11 Pro में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो के साथ अन्य सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर चलता है इसमें JBL का साउंड सिस्टम भी मिलता है. फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढें: खुशखबरी: Jio लेकर आ रहा है Jio TV और सस्ता Jio टैबलेट, जानिए सबकुछ