2 हजार से भी कम दाम में धांसू फीचर्स के साथ ये स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 8 हफ्ते तक चलेगी बैटरी

 
2 हजार से भी कम दाम में धांसू फीचर्स के साथ ये स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 8 हफ्ते तक चलेगी बैटरी

Dizo Watch D : आजकल हर कोई अपनी कलाई में स्मार्टवॉच बांधना चाहता है. स्मार्टवॉच के अंदर एक से एक शानदार आने वाले फीचर्स इसे और खास बनाते हैं.स्मार्टवॉच लवर्स के लिए realme के पार्टनर ब्रैंड डिजो (Dizo) ने भारत में अपनी नई शानदार स्मार्टवॉच Dizo Watch D लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच को 1.8 इंच डिस्प्ले, 150 से ज्यादा वॉच फेस, और 60 दिनों की स्टैंडबाय टाइम के साथ पेश किया गया है.

कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच में सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है. हालांकि इंड्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी पहली सेल 14 जून को फ्लिपकार्ट पर हो शुरु हो चुकी है.

2 हजार से भी कम दाम में धांसू फीचर्स के साथ ये स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 8 हफ्ते तक चलेगी बैटरी

डिस्प्ले

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिजो वॉच डी में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह सेगमेंट की स्टैंडर्ड साइज की स्मार्टवॉच के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा बड़ा है.दिन के उजाले में अच्छी विजिबिलिटी के लिए इसमें 550nits हाई ब्राइटनेस और 240x286 रिजोल्यूशन का सपोर्ट है. इसमें मेटल फ्रेम के साथ टैंपर्ड ग्लास दिया गया है. यह 5 कलर ऑप्शन- स्टील व्हाइट, ब्रोंज ग्रीन, क्लासिक ब्लैक, कॉपर पिंक और डार्क ब्लू में लाई गई है.

WhatsApp Group Join Now

डिजाइन

डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसके साइड बटन पर DIZO लोगो बना है. इसमें 150 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टवॉच 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है जिसमें जिमनास्टिक, योग, हाइकिंग, क्रॉस फिट, डांसिंग, दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, कराटे, ताइक्वांडो, घुड़सवारी, डिस्क गेम शामिल है. फिटनेस के साथ, डिज़ो वॉच डी आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) के स्तर पर भी नज़र रखती है, हार्ट रेट को 24x7 मॉनिटर करती है, नींद को ट्रैक करती है, और महिलाओं के लिए मासिक धर्म साइकिल ट्रैकिंग के साथ पानी रिमाइंडर देती है.

ये भी पढ़ें : Honor ने की अपनी दमदार स्मार्टवॉच लॉन्च, कलाई से ही कॉल हो जाएगी रिसीव, 16 दिन तक बैटरी देगी साथ

Tags

Share this story