Free में VIP नंबर बांट रही है ये टेलीकॉम कंपनी, हाथ से ना जाने दें मौका, ले लें तुरंत

 
Free में VIP नंबर बांट रही है ये टेलीकॉम कंपनी, हाथ से ना जाने दें मौका, ले लें तुरंत

BSNL Free VIP Number: हर व्यक्ति अपने लिए VIP मोबाइल नंबर लेना चाहता है. VIP मोबाइल नंबर या फैंसी नंबर ऐसे यूनिक नंबर्स होते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है. हालांकि, ऐसे नंबर्स मार्केट में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं. इसके लिए ऑक्शन होता है या आपको भारी-भरकम कीमत भी चुकानी होती है.

लेकिन, कई टेलीकॉम कंपनियां इसे फ्री में भी बेचती है. इसके अलावा वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. कई वेबसाइट्स वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर बेचती हैं. हालांकि, इसके लिए वो चार्ज करती हैं.

BSNL के जरिए भी प्रीमियम नंबर को खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको ऑक्शन में भाग लेना होगा. आपको सबसे पहले eauction.bsnl.co.in साइट को अपने ब्राउजर पर ओपन करके इस पर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद आप फैन्स नंबर की लिस्ट में से किसी नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Free में VIP नंबर बांट रही है ये टेलीकॉम कंपनी, हाथ से ना जाने दें मौका, ले लें तुरंत
credit : https://twitter.com/bsnl_ap_circle

Free में भी मिल सकता है VIP नंबर

आप फ्री में भी अपने लिए VIP मोबाइल नंबर ले सकते हैं. इसकी सुविधा टेलीकॉम कंपनी Vi देती है. इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप में दिए ऑप्शन में से न्यू कनेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. फिर आप जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड नंबर का सेलेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एरिया कोड देना होगा.

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद आपके घर पर Vi के तरफ से VIP मोबाइल नंबर डिलीवर कर दिया जाएगा. जिसे आप रेगुलर नंबर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र 8 हजार रुपये वाला 4-इंच का ये Smartphone पड़ रहा है सब पर भारी,फीचर्स देख हो जाएंगे इसके दीवाने

Tags

Share this story