स्मार्टफोन में लगवा लो ये Tempered, चैटिंग करते समय मोबाइल में नहीं कर पाएगा कोई ताक-झांक

 
स्मार्टफोन में लगवा लो ये Tempered, चैटिंग करते समय मोबाइल में नहीं कर पाएगा कोई ताक-झांक

अगर आपको मेट्रो, ट्रेन या फिर बस में सफर करते समय ये डर रहता है कि कहीं आपकी कोई चैट न देख लें या फिर कोई आपके कोई में ताक-झांक न कर पाएं तो जल्द ही आप अपने स्मार्टफोन में एक ऐसा टेंपर्ड ग्लास लगवाएं जिससे आप पूरी तरह से खुल्लम-खुल्ला किसी के सामने भी चैट कर पाएंगे क्योंकि फिर सामने वालों को आपकी स्क्रीन नहीं दिखाई देगी, तो चलिए जानते हैं इस ग्लास का नाम और खासियत...

दरअसल, हम आपकसे जिस टेंपर्ड की बात कर रहे हैं उसका नाम टिंटेड ग्लास (Tinted Glass Tempered) है जिसे अगर किसी और डायरेक्शन में रखा जाए तो यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले को देखने से रोकता है. देखा जाए तो ये एक एंटी स्पाई टेंपर्ड ग्लास है, जो कि आम टेंपर्डसे बहुत अलग होता है. अगर आप इसे अपने फोन पर लगाते हैं तो लोग कोई भी सफर कर रहा है शख्स आपके फोन में झांक नहीं पाएगा.

WhatsApp Group Join Now

कीमत भी है इस टेंपर्ड की कम

बता दें कि इस ग्लास का इस्तेमाल कारों में भी किया जाता था, हालांकि अब इस पर बैन लग गया है तो इसका प्रयोग नहीं होता है. लेकिन फोन में प्राइवेसी के हिसाब से आप लगवा सकते हैं, जो कि आपको किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाएगा मगर आपको लगवाने से पहले दुकानदार इस टेंपर्ड का नाम लेकर पूछ जरूर लें. वहीं कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 100 से 150 रुपए तक होगा.

ये भी पढ़ें: BSNL लुटा रहा डाटा! 275 रुपए में दे रहा 75 दिनों के लिए ढेर सारा नेट, पूरा घर मिलकर भी नहीं कर पाएगा खत्म

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story