बिजली का बिल आधा करने के लिए घर में तुरंत लगाएं ये डिवाइस, देखें पूरी डिटेल

 
बिजली का बिल आधा करने के लिए घर में तुरंत लगाएं ये डिवाइस, देखें पूरी डिटेल

SiSAH 230V Energy Saving Socket : भीषण गर्मी के बावजूद बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके यहां AC लगा रहता है फिर भी वो AC कम चलाते हैं क्योंकि उन्हें बिल की चिंता हमेशा रहती हैं. आज हम आपको ऐसी 2 डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं.साथ ही इंस्टालेशन से कुछ दिनों में बिल आधा हो जाएगा और साथ ही इसकी लागत भी काफी कम होगी. तो चलिए करते हैं शुरू.

इस डिवाइस का नाम है SiSAH 230V एनर्जी सेविंग सॉकेट. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 2 सॉकेट की एमआरपी 1,999 रुपये है. इन्हें 30% छूट के साथ 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% कैशबैक मिलेगा.इसके लिए पहले 5000 रुपये का ट्रांजैक्शन करना जरूरी है. इतना भुगतान करने पर आपको करीब 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
बिजली का बिल आधा करने के लिए घर में तुरंत लगाएं ये डिवाइस, देखें पूरी डिटेल

यह कैसे काम करता है डिवाइस

इस डिवाइस को लाने के बाद इसे सीधे प्लग की तरह लगा लें. इसे लगाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी है। इस डिस्प्ले में आपको घर में आने वाली बिजली से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती है. ध्यान रखें कि ब्लूटूथ इसके साथ संगत नहीं है.लेकिन इसमें वाईफाई कनेक्ट करने का ऑप्शन जरूर है. इन सॉकेट्स पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी लागू है.

 जब आप AC चलाएं तो एसी को सीधे सॉकेट में प्लग करने के बजाय आपको उसमें प्लग करना होगा. इसके बाद एसी को मिलने वाले हर करंट से जुड़ी जानकारी उसमें दिखाई देने लगेगी. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भी मिलेगी अब Do Not Disturb सेवा, IOS यूजर्स ही उठा सकेंगे लाभ

Tags

Share this story