Top Class Smartphone 2022: ये साल धांसू 5G स्मार्टफोन्स के साथ बीता, जानें टॉप क्लास फोन जो सबसे ज्यादा बिके

 
Top Class Smartphone 2022: ये साल धांसू 5G स्मार्टफोन्स के साथ बीता, जानें टॉप क्लास फोन जो सबसे ज्यादा बिके

Top Class Smartphone 2022: अब कुछ ही दिनों के बाद नया साल आने वाला है. ऐसे में हम आज बात करेंगे ऐसे टॉप क्लास स्मार्टफोन की जो सबसे ज्यादा बिके हैं. भारत में इस साल कई धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जो प्रीमियम कैटेगरी के हैं और ग्राहकों ने उन्हें हाथों-हाथ खरीदा है.

साल 2022 में अक्टूबर के महीने में 5G लांच होने के बाद सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिके हैं. लोगों को हमेशा नए फीचर्स और नया वर्जन वाला स्मार्टफोन चाहिए होता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फोन की डिटेल्स देंगे जो आपको नया स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद मिलेंगी.

WhatsApp Group Join Now

Top Class Smartphone 2022 में कौन से हैं टॉप क्लास फोन

अगर बात की जाए तो सबसे पहले नाम सैमसंग का आएगा. सैमसंग के स्मार्टफोन में जो फीचर्स मिल रहे हैं वो काफी दमदार हैं. कैमरे की बात करें तो सैमसंग के कैमरे बहुत ही शानदार तस्वीर देते हैं. हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन और मल्टी-टास्किंग के मामले में सैमसंग के स्मार्टफोन वाकई अच्छे होते हैं.

गजब का फोन है सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4

पॉकेटे में आसानी से फिट होने वाला स्मार्टफोन हल्का है और अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को भी इसी साल उतारा गया है जो जेड फोल्ड 4 से हटकर एक फ्लिप स्मार्टफोन है जिसका डिजाइन काफी हैंडी है.

Top Class Smartphone 2022: ये साल धांसू 5G स्मार्टफोन्स के साथ बीता, जानें टॉप क्लास फोन जो सबसे ज्यादा बिके
Samsung Flip

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा का कैमरा है जानदार

इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर ये काम करता है. मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा 200MP का मुख्य सेंसर पैक करता है, इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है.

आईफोन 14 ने लोगों का दिल जीत लिया

इस साल भारत में आईफोन 14 सीरीज की चर्चा सबसे ज्यादा हुई क्योंकि इसका इन्तजार लोगों को एक साल से था. ये सीरीज iPhone 14 और iPhone 14 Plus, IPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स भी शामिल हैं. इनमें 1-120Hz रिफ्रेश रेट, नया A16 चिप नॉचलेस डिस्प्ले शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Gmail Down: थोड़ी देर सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार! जीमेल यूजर्स हो गए परेशान, जानें क्या रही वजह

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story