Trick: अब WhatsApp पर दोस्तों को सबसे पहले करें बर्थडे विश, जानिए यह कमाल तरीका

 
Trick: अब WhatsApp पर दोस्तों को सबसे पहले करें बर्थडे विश, जानिए यह कमाल तरीका

WhatsApp का इस्तेमाल तो आज हम सभी करते हैं क्योंकि आज-काल काफी सारे WhatsApp की मदद से ही होते हैं. अगर आप अपने दोस्त को सबसे पहले बर्थडे विश करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको देर रात तक जागने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आपका मैसेज निर्धारित समय पर आपके दोस्त को चला जाएगा. फिलहाल WhatsApp में तो शेड्यूल फीचर नहीं आया है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप की मदद से ये संभव है.

Android में ऐसे करें शेड्यूल

● WhatsApp में मैसेज शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना होगा.

● फिर वहां से SKEDit ऐप डाउनलोड करना है. ऐप डाउनलोड होने के बाद ऐप में लॉग-इन करें. और फिर मैन्यू में से WhatsApp ऑप्शन को सलेक्ट करें.

● फिर इनेबल एक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें. फिर SKEDit पर जाकर टॉगल ऑन करें, और फिर Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now

● ये करने के बाद फिर से ऐप में जाएं और फिर आपको 'Ask me before Sending' का ऑप्शन मिलेगा इसको आप चाहें तो ऑन रख सकते हैं या फिर ऑफ रख सकते हैं.

● अगर आप इस ऑप्शन को ऑन रखते हैं तो ये आपको शैड्यूल मैसेज भेजने से पहले एक नोटिफिकेशन भेजेगा, अगर आप इस पर क्लिक करेंगे तो ही ये मैसेज भेजेगा. लेकिन अगर आप इसको ऑफ रखते हैं तो यह आपके शैड्यूल किए गए मैसेज को तय समय पर बिना नोटिफिकेशन भेजे ही सेंड कर देगा.

iOS में ऐसे करें शेड्यूल

● अगर आप iPhone यूजर है तो शेड्यूल के लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप तो नहीं है, लेकिन हमारे पास इसका भी एक तोड़ है.

● आपको अपने iPhone मे सिरी शॉर्टकट ऐप डाउनलोड करना है और फिर इसे अपने फोन में ओपन करना है.

● ऐप ओपन करने के बाद Automation टैब पर क्लिक करें, और फिर प्लस आइकन पर क्लिक करके पर्सनल ऑटोमेशन बनाएं. फिर यहां पर तारीख और समय चुनें, जब आप Automation को चलाना चाहते हो.

● फिर सर्च बार में WhatsApp लिखकर ऐक्शन या सर्च पर क्लिक करें. फिर WhatsApp पर क्लिक करें और फिर समय चुनें.

● फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें. ये करने के बाद आपका मैसेज तय सीमा पर WhatsApp के द्वारा भेज दिया जाएगा.

यह भी पढें: Apple ला रहा है सबसे सस्ता IPhone! लीक हुए फीचर्स, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story