Truke A1 Earbuds: बाहर सिनेमा हॉल जाकर मूवी देखना रोज संभव नहीं है. ऐसे में आप ये ईयरबड्स खरीद सकते हैं जो आपको एक्स्ट्रा बेस के साथ जबरदस्त साउंड क्वालिटी देगा. Truke ने अपने नए ईयरबड्स ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ 30dB का ANC मिलता है. कंपनी ने ईयरबड्स की बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप का दावा किया है. पिछले महीने की ही कंपनी ने Truke BTG Beta ईयरबड्स पेश किया है. इसमें चार माइक भी हैं जो कि ENC और क्लियर कॉलिंग के लिए हैं. ईयरबड्स में 10mm का रियल टाइटेनियम स्पीकर है जिसे लेकर सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सिपेरियंस का दावा है.
इसमें 3 इक्विलाइजर मोड भी मिलते हैं जिनमें डायनेमिक ऑडियो, बास बूस्ट और मूवी मोड शामिल हैं. थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में काफी पैसा लगता है और कई बार तो वक़्त भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप ये नया ईयरबड्स खरीद सकते हैं जो किफायती है और सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस भी देता है. इसमें यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग भी मिलती है. ईयरबड्स में 300mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Truke A1 Earbuds की क्या है कीमत
इसमें 3 इक्विलाइजर मोड भी मिलते हैं जिनमें डायनेमिक ऑडियो, बास बूस्ट और मूवी मोड शामिल हैं. इस ईयरबड्स को 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इसके साथ हाईब्रिड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) मिलता है जिसे लेकर 30dB तक न्वाइज कैंसिलेशन का दावा है.

फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इसमें 10mm का रियल टाइटेनियम स्पीकर है जिसे लेकर सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सिपेरियंस का दावा है. ईयरबड्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 10 घंटे के प्लेबैक का दावा है.
इसे भी पढ़ें: Portable Mini AC: गर्मी से निजात पाने के लिए खरीद लें ये पोर्टेबल मिनी एसी, मिनटों में करेगा कमरा ठंडा, जानिए कीमत