Truke Clarity 5: 80 घंटों के बैकअप के साथ बेहद शानदार है ये नया ईयरबड्स, जानें कितनी है कीमत
Truke Clarity 5: मार्केट में कई सारे ईयरबड्स उपलब्ध हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में Truke ने हालही में अपने नए ईयरबड्स Truke Clarity 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस ईयरबड्स में आपको तगड़ा बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस बड्स के साथ ही कंपनी ने 6 माइक्रोफोन और एनवायर्नमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी दिया हुआ है. कंपनी ने इस नए बड्स के साथ 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर और 80 घंटे तक का बैटरी प्लेबैक टाइम भी उपलब्ध कराया है.
Truke Clarity 5 Specifications
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए ईयरबड्स को ब्लैक कलर में बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसके साथ 3 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर दिए हुए हैं. इसके अलावा इस बड्स में दमदार कॉलिंग भी मिलती है. कंपनी ने इस नए बड्स में छह माइक और एनवायर्नमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया हुआ है जिसकी मदद से आस-पास का शोर कानों तक नहीं पहुंचता है. बड्स के साथ ही कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 तकनीक और डुअल कनेक्टिविटी फीचर भी दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 3 इक्विलाइजर मोड और 35ms लो लैटेंसी गेमिंग मोड भी उपलब्ध कराया गया है.
Truke Clarity 5 Battery
अब इस नए बड्स के बैटरी की बात करें तो कंपनी ने Truke Clarity 5 के साथ 80 घंटों का बैकअप दिया हुआ है. बड्स में केस के साथ 500 एमएएच की बैटरी प्रदान कराई गई है. इसके साथ ही बड्स को सिंगल चार्ज पर करीब 8 घंटों तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. बड्स के साथ टाईप-सी चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
Truke Clarity 5 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए बड्स की कीमत 1499 रुपए रखी है. इसके अलावा इस बड्स को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिकॉर्ट और अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नए बड्स को खरीदना चाहते हैं तो ये शानदार बड्स आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Infinix Inbook X3 Slim 30 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है ये लैपटॉप, स्लीक डिजाइन के साथ है दमदार बैटरी बैकअप