Tulip Wind Turbine: दिवाली में इस मशीन से फ्री बिजली पाइये. तेजी से बढ़ रही महंगाई को देखते हुए हर घर में लम्बा बिजली का बिल आता है. इसे बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए इस मशीन को जरूर लगवाएं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन इस मशीन को देखते ही बोले गजब की मशीन है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा का Tulip Wind Turbine पर क्या रहा रिएक्शन
Anand Mahindra ने अपने ट्विटर से एक मशीन का वीडियो साझा किया जो आपके बिजली का बिल जीरो करने की क्षमता रखता है. इस वीडियो के साझा करने के बाद अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. इस मशीन को घर में इंस्टॉल करने के बाद आपको बाहर से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये मशीन खुद बिजली बनाने में सक्षम है.
आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मैं अक्सर सोचता था कि पारंपरिक टरबाइनों के लिए भूमि का भारी आवंटन कितना स्टेबल होगा? ऊर्जा पैदा करने वाले हर तरीके का स्वागत किया जाना चाहिए. भारत के लिए ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श चीज है. इसे कम लागत, कम जगह और शहरी-ग्रामीण दोनों सेटिंग्स में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Tulip Wind Turbine एक खास तरह की मशीन होती है जो किसी खाली मैदान या फिर ऊंची जगहों पर इंस्टॉल की जाती है. जब इसके पंखों से हवा की टक्कर होती है तो इसके पंखे घूमने लगते हैं. पंखे के घूमने से यह बिजली का उत्पादन करती है और बिलकुल कम पैसे में बिजली का निर्माण करती है. इस गजब की मशीन से हर कोई फ्री बिजली पा सकता है.
इसे भी पढ़ें: AC Discount Offer: दिवाली पर पाएं बंपर ऑफर! कूलर के दाम घर ले जाएं एसी, जानें कितनी है कीमत