comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकTupik AC: गर्मी में सर्दी का एहसास कराने आ गया ये सस्ता एयर कंडीशनर, जानिए खासियत

Tupik AC: गर्मी में सर्दी का एहसास कराने आ गया ये सस्ता एयर कंडीशनर, जानिए खासियत

Published Date:

Tupik AC: मार्च महीना आते ही गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है. तेज धूप की वजह से घर के कमरे काफी गरमाने लगते हैं. ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशनर ही कमरे को ठंडा कर सकता है. टूपिक अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती एयर कंडीशनर लेकर आया है जो काफी अच्छा काम करता है. बाजार में आपको कई सारे महंगे एसी मिल जाएंगे जो काफी बिजली खाते हैं. इस एसी की क्वालिटी ये है कि कम बिजली खपत के साथ ये लगातार काम करता है. इसकी कूलिंग टेक्नोलॉजी कमाल की है. इसे कमरे में लगाते ही आपका कमरा शिमला की तरह ठंडा हो जाएगा और आपका बिजली बिल भी काफी बचेगा.

कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर दावा करती है कि ये किसी पेडस्टल पंखे से भी कम आवाज करता है. इस AC को लगाने के बाद आपको कमरों के दरवाजे और खिड़की को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह एकदम ईको फ्रेंडली है और इसे हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Tupik AC
Tupik AC

Tupik AC की क्या है खासियत

गुजरात की कंपनी ने एक बेहतरीन एसी बनाया है. इस कंपनी का नाम Tupik है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह AC मात्र कूलर की जितनी बिजली में जबरदस्त ठंड देता है. इसे फिट करने के लिए किसी एक्सपर्ट या अलग से इलेक्ट्रीशियन बुलाने की जरूरत नहीं होती है. ये AC एक बेड एसी है जिसे डबल बेड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 12,490 रूपए है. इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं.

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार लोग एसी और कूलर जैसी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. AC आपको भीषण गर्मी से राहत देता है लेकिन इसका इलेक्ट्रिसिटी बिल भी काफी ज्यादा होता है. वहीँ इस कंपनी का एसी कम बिजली खपत में बढ़िया कूलिंग देता है.

इसे भी पढ़ें: Jio Holi Offer: होली में जबरदस्त रिचार्ज प्लान के साथ जियो दे रहा अनलिमिटेड बेनिफिट्स, जानें डिटेल्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...