छोड़ दो सारे काम! पहले Off करो स्मार्टफोन की ये 5 चीजें वरना हो सकते हैं हैकिंग के शिकार

 
छोड़ दो सारे काम! पहले Off करो स्मार्टफोन की ये 5 चीजें वरना हो सकते हैं हैकिंग के शिकार

Smartphone Setting: स्मार्टफोन का यूज हम सभी दिनभर करते हैं लेकिन कई बार हमें यहीं नहीं पता होता है कि आखिर इसमें कौन सी चीजें ऐसी हैं जो कि हमें काम हो जाने के बाद बंद कर लेनी चाहिए. क्योंकि कई बार आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन में से अपने आप ही पैसे गायब हो जाते हैं या फिर लोगों को डाटा भी चुर जाता है इसलिए आज हम आपको फोन की सैटिंग की उन 5 तीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको बंद रखनी हैं तो चलिए जानते हैं...

अपने फोन की ये 5 चीजें करें OFF

1. सबसे पहले डाउनलोड किए जाने वाले एप को लोकेशन एक्सेस न दें क्योंकि ऐसा करने से आपका फोन हैक भी हो सकता है.

2. अगर आप अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ खुला छोड़ देते हैं तो ऐसा न किया करें क्योंकि इससे भी आपका स्मार्टफोन असुरक्षित हो जाता है.

3. अपने स्मार्टफोन की वाईफाई सेटिंग को डिसएबल भी कर देना चाहिए क्योंकि कई बार लोग इसे ऑन ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से कई बार आप हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं इसलिए हमेशा इस सेटिंग को बंद ही रखें.

WhatsApp Group Join Now

4. एप डाउनलोड करते समय हर ऐप को लोकेशन और कांटेक्ट एक्सेस करने की सेटिंग कर दी है तो तुरंत जाकर उन एप्स से इन सेटिंग्स को वापस डिसएबल कर दीजिए नहीं तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.

5. कभी भी स्मार्ट फोन की लोकेशन सेटिंग को ऑन नहीं रखना चाहिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए और फिर जैसे ही काम खत्म हो जाए आपको लोकेशन सेटिंग बंद कर देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस महीने लांच हो सकता है 50MP कैमरे वाला स्टाइलिश 5G वनप्लस फोन, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story