{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twin Powerbank: शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आ गया ट्रांसपेरेंट पावर बैंक, जानें कीमत

 

Twin Powerbank: अक्सर ट्रैवलिंग करते समय स्मार्टफोन डिस्चार्ज हो जाता है. ऐसे में पावरबैंक एक ऐसा डिवाइस है जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है. इस पावर बैंक में 2-इन-1 टाइप-सी पोर्ट के साथ यूएसबी पोर्ट शामिल किया गया है. इस पावर बैंक में कंपनी ने ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरचार्ज प्रोटेक्शन भी ऑफर किया है जो शायद इस रेंज के किसी अन्य पावर बैंक में ऑफर नहीं किया जाता है. इसके साथ ये ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है जिसकी वजह से ये देखने में काफी अलग नजर आता है. इस पावर बैंक से ग्राहक टैबलेट, कैमरा, हेडफोन, एंड्रॉइड और टाइप सी-इनेबल्ड डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.

इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा रहा है जिसकी बदौलत स्मार्टफोन तेजी से चार्ज होता है. फस्टाचार्जिंग वाले पॉवर बैंक की डिमांड इन दिनों सबसे ज्यादा है क्योंकि इसकी मदद से फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है.

Twin Powerbank की क्या है कीमत

इस पावर बैंक में 2-इन-1 टाइप-सी पोर्ट के साथ यूएसबी पोर्ट है और भारतीय ग्राहक इसे 3699 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं. इस पावर बैंक को मुकाबला देने के लिए मार्केट में पहले से ही कई ब्रांड मौजूद हैं जो दमदार पावर बैंक ऑफर कर रहे हैं. इस पावर बैंक में कंपनी ने ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरचार्ज प्रोटेक्शन भी ऑफर किया है जो शायद इस रेंज के किसी अन्य पावर बैंक में ऑफर नहीं किया जाता है.

इसका डिजाइन जो बेहद ही यूनीक है, इसके पीछे वजह ये है कि इसे ट्रांसपेरेंट रखा गया है जिसके आर-पार देखा जा सकता है. इस पावर बैंक के साथ एक बेहद ही दमदार कैरी बैग भी दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Sprinkler Fan चले भनाभन! गर्मी की ना करें चिंता, आ गया है पानी की बौछार वाला फैन; जानें कीमत