Twitter Alert : ट्विटर पर मंडराया नया खतरा, 54 लाख यूजर्स का पर्सनल डेटा हुआ चोरी, हैकर्स ने नीलामी भी की शुरू, पढ़ें पूरी खबर

 
Twitter Alert : ट्विटर पर मंडराया नया खतरा, 54 लाख यूजर्स का पर्सनल डेटा हुआ चोरी, हैकर्स ने नीलामी भी की शुरू, पढ़ें पूरी खबर

Twitter Alert : अगर आप भी ट्विटर का उपयोग करते हैं तो इस खबर को आपको जरूर पढ़ना चाहिए और सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाखों ट्विटर यूजर्स का खतरे में पड़ गया है. खबर है कि ट्विटर के डेटाबेस में एक खामी के कारण हैकर्स को 5.4 मिलियन (54 लाख) यूजर्स के पर्सनल डेटा तक पहुंच मिल गई है. अब हैकर्स इस डेटा को ब्रीच्ड फोरम पर 30,000 डॉलर यानी करीब 23.96 लाख रुपये में बेच रहे हैं.आइए विस्तार से समझाते हैं कि पूरा मामला क्या है.

आपको बता दें कि HackerOne ने इस साल जनवरी में रिपोर्ट दी थी कि ट्विटर पर एक खामी के कारण यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में है, जिसमें यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल हैं. इस खामी के कारण लाखों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है और इसे कोई भी एक्सेस कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस खामी के जरिए, किसी का भी फोन नंबर या ईमेल पता दर्ज कर और उसकी twitterID खोजी जा सकती है. चिंता की बात यह है कि इन डिटेल्स तक पहुंचा जा सकता है, भले ही किसी यूजर ने इन डिटेल्स को सार्वजनिक रूप से छिपाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को इनेबल किया हो.

WhatsApp Group Join Now

Twitter Alert

Twitter Alert : ट्विटर पर मंडराया नया खतरा, 54 लाख यूजर्स का पर्सनल डेटा हुआ चोरी, हैकर्स ने नीलामी भी की शुरू, पढ़ें पूरी खबर
Image Credits: Pixabay

एक हैकर ने ट्विटर की खामी का फायदा उठाकर डेटाबेस तक एक्सेस देने के लिए $30,000 (करीब 23.96 लाख रुपये) की मांग कर रहा है. रिस्टोर प्राइवेसी (9To5 मैक के जरिए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर ब्रीच्ड फोरम पर ट्विटर डेटाबेस बेच रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूजरनेम "डेविल" द्वारा पोस्ट अभी भी प्लेटफॉर्म पर लाइव है. मैलिशियस हैकर ने ब्रीच्ड फोरम पर डेटाबेस से एक नमूना डेटा भी शेयर किया है. इन सब बातों के लीक होने के बावजूद ट्विटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिसकी वजह से यूजर्स की डाटा सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है.इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : 80 सेकेंड में आपके कपड़े साफ कर देगी ये कमाल की वाशिंग मशीन, पानी और डिटर्जेंट की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, तुरंत देखें डिटेल

Tags

Share this story