{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter Blue Service: कई देशों में 8 डॉलर वाली सर्विस शुरू, जानें कितना काम आया एलन मस्क का आइडिया

 

Twitter Blue Service: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के CEO एलन मस्क के ऐलान के बाद अब कई देशों में 8 डॉलर वाली ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू हो गई है. बिना देरी के एलन ने तुरंत चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. बड़े देशों में लोग अब ब्लू टिक के लिए पेमेंट कर रहे हैं.

किस देश में शुरू हुई Twitter Blue Service

अभी तक 8 डॉलर वाली पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की सर्विस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में iOS पर उपलब्ध है. इन देशों में 8 डॉलर प्रति माह वाली स्कीम लागू है. ट्विटर ने ये सेवा अभी तक 5 देशों में लागू की है और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू हो जाएगी. इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने के अवसर बहुत सारे हैं.

एलन मस्क के ऐलान के बाद भले ही लोगों ने इसकी आलोचना की है लेकिन एक साफ़ वातावरण बनाने के लिए ये कदम बेहद अहम था. फ्री के अकाउंट अक्सर फेक होते थे जिसकी वजह से अन्य अकाउंट यूजर्स को दिक्कत होती थी. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 8 डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा 5 देशों में शुरू की है, इसका भुगतान अब ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को करना होगा.

https://twitter.com/ANI/status/1588975832231735301?s=20&t=VyYqnmCjEHSxl94ieZae6Q

सेलेब्रिटी नए अकाउंट के साथ पा सकेंगे ब्लू टिक

ऐपल iOS के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे यूजर्स जो ‘अब नया अकाउंट बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक पा सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Series भारत में कब होगा लॉन्च? उससे पहले जान लें इसके धांसू फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट