Twitter Blue Tick: एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर पर मची खलबली, ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, जानें कितने का है टैरिफ

 
Twitter Blue Tick: एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर पर मची खलबली, ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, जानें कितने का है टैरिफ

Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया ट्विटर के CEO एलन मस्क के ऐलान के बाद हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. ट्विटर अब फ्री नहीं चलेगा. ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सालाना रूपए देने होंगे. एलन ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर माह 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) वसूलने का ऐलान किया है.

ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क लगातार पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. हालांकि उनके ट्विटर ब्‍लू टिक के लिए मंथली चार्ज वसूलने की सबसे ज्यादा चर्चा है. एलॉन मस्क ने साफ कर दिया है कि वो ट्विटर प्लेटफॉर्म को फ्री में नहीं चलाने वाले हैं.

Twitter Blue Tick: एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर पर मची खलबली, ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, जानें कितने का है टैरिफ

सालाना Twitter Blue Tick के लिए क्या है टैरिफ

पहले ट्विटर पूरी तरह से फ्री था, हालांकि बाद में पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ऑफर किया, जिसमें कुछ प्रीमियम सर्विस ऑफर की जाती थी. इसके बाद ट्विटर ने 20 डॉलर चार्ज वसूलने का ऐलान किया. हालांकि बाद में इसे बदलकर 8 डॉलर यानी 660 रुपये कर दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/elonmusk/status/1587498907336118274?s=20&t=oOkrL18N71gMVF-ENbonPg

एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि हर देश में ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज अलग-अलग होगा. किस देश में कितना चार्ज वसूला जाएगा, वो वहां की परचेजिंग पावर पर निर्भर करेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए 660 रुपये से कम मंथली चार्ज देना होगा. एलन मस्क ने एक ट्विट में कहा कि ट्विटर ब्लू टिक देने का मौजूद सिस्टम सही नहीं है.

ब्लू टिक लेने पर क्या सुविधा मिलेगी?

पेड ब्लू टिक यूजर्स के रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट को पोस्ट किया जा सकेगा. ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को पहले के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाई देंगे. पैसे देने के कई फायदे मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: कम रेंज वाले Oppo के इस फोन में मिलेगा 108MP कैमरा, खटाखट निकलेंगी Full HD फोटो! जानिए फीचर्स

Tags

Share this story