comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकTwitter Blue Tick: अब ब्लू टिक वाले करेंगे मोटी कमाई, जानें क्या है Elon Musk का नया प्लान

Twitter Blue Tick: अब ब्लू टिक वाले करेंगे मोटी कमाई, जानें क्या है Elon Musk का नया प्लान

Published Date:

Twitter Blue Tick: आजकल सोशल मीडिया के जरिये यूजर्स पैसा कमाना चाहते हैं. एलन मस्क भी अपने ट्विटर यूजर्स के लिए कुछ ऐसा ही आईडिया लाने की सोच रहे हैं. दरअसल एलन मस्क ने ऐलान किया है कि कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू साझा करेंगे. मतलब ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक यूजर्स के पोस्ट के साथ विज्ञापन को ऐड किया जाएगा.

यह सर्विस केवल ब्लू टिक यूजर्स के लिए होगी. इसके बाद उस विज्ञापने से जितनी कमाई होगी, उसका कुछ हिस्सा ट्विटर यूजर्स के साथ साझा किया जाएगा. इस ऐलान के बाद ट्विटर यूजर्स में ख़ुशी की लहर है. ब्लू टिक वाले यूजर्स इसके पात्र होंगे. आइये जानते हैं एलन मस्क का पूरा प्लान क्या है.

Twitter Blue Tick से कैसे होगी कमाई

यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह होगा. यूट्यूब भी कंटेट किएटर्स के साथ कमाई को शेयर करता है. हालांकि यूट्यूब को मॉनिटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है. साथ ही व्यूज और यूजर्स की संख्या पर भी कमाई तय होती है. एलन मस्क की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर कब तक इस सर्विस को रोलआउड किया जाएगा.

Twitter
credit- Pixabay

एलन मस्क की तरफ से हाल ही में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन रोलआउट किया गया है, जो कि 11 डॉलर में आता है. हालांकि भारत जैसे देशों में फिलहाल Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन को लागू नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में यूजर्स को ट्विटर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. यूजर्स को कमाने का अगर मौका मिलेगा तो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस तरफ अपना रुख करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Robot Vaccum: सुबह-शाम पोछा लगाने की टेंशन से मिलेगी मुक्ति! आ गया रोबोट वैक्यूम, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...