{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter Deal: मस्क का हुआ ट्विटर! पहले घंटे में ही लिए ये बड़े फैसले, पढ़ें

 

टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण की समय सीमा खत्म होने से पहले इसके नए मालिक बन गए. ट्विटर पर अपने बायो में भी उन्होंने ट्विटर चीफ लिख दिया है. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल बर्खास्त कर दिया गया. ननिकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि पराग अग्रवाल काफी पहले से एलन मस्क के निशाने पर थे.ये डील काफी समय से अटकी हुई पड़ी थी. आइए अब तक इस डील के बीच क्या क्या हुआ आपको बताते हैं.

जानें क्या थी डील

अगर आपको इस डील के बारे में कम जानकारी है तो ज्यादा जानकारी के लिए आपको थोड़ा पीछे अप्रैल 2022 में चलना होगा. क्योंकि इस समय ही एलन मस्‍क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर में डील की थी.

credit : unsplash

लेकिन फिर अचानक एलन मस्‍क और ट्विटर के बीच विवाद शुरू हो गया था और ट्विटर के साथ डील करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि डील करते वक्त ट्विटर ने उन्हें व्यापार के संबंध में सही जानकारी नहीं दी थी. और फिर मस्क ने जुलाई में इस डील को रद्द कर दिया था .

ट्विटर पहुंचा कोर्ट

डील रद्द होने के बाद ट्विटर (Twitter) मस्क के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया.और केस दायर कर इस डील को पूरा करने की बात कही थी.इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में ही निर्धारित की गई थी लेकिन तारीख से पहले ही मस्क ने ट्विटर को खरीदने के सौदे पर अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी.और आखिरकार शुक्रवार को ये डील फाइनल हो गई.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल