{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter Down: ट्विटर ने फिर दिया यूजर्स को धोखा! एलन मस्क के खरीदने के बाद तीसरी बार हुआ डाउन

 

Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात हजारों यूजर्स के लिए डाउन रहा. बता दें कि हाल ही में Elon Musk ट्विटर के नए बॉस बन गए हैं. उनके मालिक बनते ही ट्विटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जिसके बाद कई बार ट्विटर डाउन हो रहा है. आज भी सुबह से ही ट्विटर कई यूजर्स के लिए डाउन रहा क्योंकि गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे इसके वेब वर्जन में साइन इन करने में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आउटेज अभी भी जारी है.

एलन मस्क के खरीदने के बाद तीसरा मौका

भारत में कई यूजर्स को ट्विटर के वेब वर्जन पर लॉगिन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे से वेब वर्जन में साइन इन करने में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित कई शहरों में आउटेज की सूचना मिली थी.

कई बार रीफ्रेश करने के बावजूद लॉग-इन या लॉगआउट करने पर यूजर्स को एरर के मैसेज दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि मोबाइल पर ट्विटर सही तरीके से काम कर रहा है. आपको बता दें कि अक्टूबर के अंत में मस्क (Elon Musk) द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के बाद से यह तीसरा मौका है, जब ट्विटर बंद हुआ है.

सुबह से है Twitter Down

downdetector ने  दिखाया कि कई यूजर्स ने बताया कि ट्विटर डाउन था. उनके ग्राफ के मुताबिक, सुबह करीब 6:13 बजे से ही ट्विटर डाउन है. उनको उस वक्त 433 शिकायतें मिलीं. भारत में कई यूजर्स को वेबसाइट खोलने में परेशानी हो रही है. वहीं मोबाइल ऐप काम कर रहा है.

लोगों ने दिखाया गुस्सा

एक यूजर ने लिखा, 'आज फिर ट्विटर नहीं खुल रहा है. ऐसे मेरे साथ महीने में चौथी बार हुआ है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क आपने यह क्या कर दिया.' वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'ट्विटर के साथ क्या हो रहा है. होम पेज लोड नहीं हो पा रहा है.'

ये भी पढ़ें: क्या Elon Musk को ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? जानिए इस पर यूजर्स की राय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट