{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter New Feature: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बड़ा बदलाव, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

 

Twitter New Feature: दुनियाभर में ट्विटर लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसे हाल ही में बिजनेस टायकून Elon Musk ने खरीद लिया है और अब पूरी तरह से इस पर उनका कब्जा है. पराग अग्रवाल जो कि ट्विटर के सीईओ थे वे भी इस पद से हट गए हैं. इतने बड़े कायापलट के बाद ट्विटर में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. ट्विटर में नया फीचर आने के बाद यूजर्स को काफी सहूलियत मिल सकेगी. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

कैसा है Twitter New Feature?

ट्विटर अब यूजर्स के लिए और भी सुविधाजन बनाया जा रहा है. इसमें आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसका नाम डाउनवोट बताया जा रहा है. इस नए फीचर को समझने की कोशिश करने वाले कंफ्यूज हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि डाउन वोट फीचर नाम सुनकर ऐसा लगता है कि यूट्यूब पर मिलने वाले डिसलाइक बटन जैसा हो सकता है.

अगर आपने पहले देखा होगा कि जब कोई ट्वीट करता है तो लोग उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं. इससे दूसरे यूजर्स को समस्या होती है लेकिन इस समस्या को खत्म करने के लिए नया डाउन वोट फीचर निकाला गया है. Elon Musk का सुझाया ये फीचर यूजर्स को अभद्र टिप्पणियों या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों से बचाएगा.

इस फीचर की क्या है खासियत?

इसकी खासियत है कि अगर आपको किसी का ट्वीट पसंद नहीं आ रहा तो आप उसपर डाउन वोट का विकल्प कर सकते हैं. ये फीचर पोस्ट के रिप्लाई के लिए उतारा गया है जिससे कोई किसी का अपमान नहीं कर पाए. ना ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल ही कर पाएगा. जो लोग दिनभर अभद्र ट्वीट करते थे उनके लिए ये मुसीबत की बात है क्योंकि अब ऐसा करना मुश्किल होता है.इससे यूजर्स को काफी मदद होने वाली है. खासकर वेरिफाइड यूजर्स को इससे काफी मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Smart TV: मात्र 5500 रुपये में घर ले जाएं शाओमी अल्ट्रा स्मार्टफोन, जानें क्या है ऑफर