Twitter Rule: ब्लू टिक के बाद अब आम यूजर्स को भी देना पड़ सकता है पैसा! जानें Elon Musk का प्लान

 
Twitter Rule: ब्लू टिक के बाद अब आम यूजर्स को भी देना पड़ सकता है पैसा! जानें Elon Musk का प्लान

Twitter Rule: ट्विटर के नये मालिक Elon Musk ने कंपनी को टेकओवर करने के बाद कई बदलाव किए. सीईओ को फायर करने के साथ Twitter Rule में कई बड़े बदलाव हुए हैं. जिसमें एक तो य है कि अब जितने ब्लू टिक अकाउंट्स होंगे उन्हें ट्विटर वालों को कुछ चार्ज देना होगा. मगर अब खबर ये भी है कि ना सिर्फ ब्लू टिक यूजर्स बल्कि आम यूजर्स को भी कुछ पैसे देने होंगे. एलॉन मस्क ने एक मीटिंग के बाद ये फैसला लिया. यानी अगर इसे लागू कर दिया जाता है तो ट्विटर एक्सेस पर शुल्क देना होगा.

एलॉन मस्क के नए Twitter Rule

Elon Musk के कई फैसलों से लोग हैरान रहे लेकिन ट्विटर पर चार्ज देने की बात लोगों को हजम ना हो रही. अगर ट्विटर ने सभी से चार्ज लेना शुरू कर दिया तो ट्विटर में काफी कुछ बदल जाएगा. सोशल मीडिया के बेहतरीन प्लेटफॉर्म का यूजर लगभग हर इंसान करता है लेकिन अब कई सारे Twitter Rule एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. Platformer की खबर के मुताबिक, मस्क बहुत से यूजर्स से सबस्क्रिप्शन फीस लेने का मन बना चुके हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बहुत से यूजर्स को ट्विटर पर ठहरने के भी पैसे देने होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Twitter Rule: ब्लू टिक के बाद अब आम यूजर्स को भी देना पड़ सकता है पैसा! जानें Elon Musk का प्लान
Imge credit: Twitter

वहीं ब्लू टिक वालों को सब्सक्रिप्शन देना होगा. ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को और कई फीचर्स दिए जाएंगे जिससे उनका अकाउंट सेफ रहेगा. खबर है कि इस मीटिंग में एलॉन मस्क ने कई और फैसले लिए हैं जो एक के बाद एक सामने आएंगी. यूजर्स महीने में लिमिटेड ट्वीट कर सकते हैं और उस लिमिट को खत्म करने के बाद से चार्जेस देने होंगे. अगर ये सभी बातें आधिकारिक तौर पर लागू हो गईं तो ट्विटर पर शायद इतनी भीड़ तब ना रहे. जानकारी के अनुसार, कई देशों में ट्विटर ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन को लागू कर दिया गया है. हालांकि भारत में अभी ऐसा नहीं है लेकिन जल्द ही हर जगह इसे लागू किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Oppo A58 5G: लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story