Twitter ने डेढ़ हफ़्ते बाद बंद किया वेरिफिकेशन प्रोग्राम, जानें कारण

 
Twitter ने डेढ़ हफ़्ते बाद बंद किया वेरिफिकेशन प्रोग्राम, जानें कारण

सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर (Twitter) ने 20 मई को आधिकारिक तौर पर दूसरी बार शुरू किए वेरिफिकेशन प्रोग्राम को चंद हफ्तों में ही दोबारा बंद कर दिया. बतादें, 20 मई को जब ट्विटर ने इसे दोबारा शुरू किया था तो उसके साथ ही यूजर्स से अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए एप्लीकेशन्स मांगी थी.

हालांकि अब ट्विटर ने ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि हम वेरिफिकेशन रिक्वेसट जारी कर रहे हैं. इसलिए हम अभी और रिक्वेसट स्वीकार करने पर रोक लगा रहे हैं, जो सब्मिट की गई है हम उनकी समीक्षा करेंगे. हम जल्द ही रिक्वेसट को फिर से खोलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/verified/status/1398359044054790153?s=20

नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम जल्द

ट्विटर का कहना है कि नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम ज्यादा स्पष्टता प्रदान करेगा और प्रामाणिक उल्लेखनीय और सक्रिय खातों को ब्लू बैज देगा. वैरीफाइड होने के लिए आपके खाते को छह मानदंडों में से एक में फिट होना चाहिए. इसमें सरकार, कंपनियां, ब्रांड और संगठन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और गेमिंग और कार्यकर्ता आयोजक के साथ अन्य प्रभावशाली व्यक्ति. 

ये भी पढ़ें: क्या आप भी Facebook पर शेयर करते हैं फर्जी पोस्ट? कंपनी का यह टूल रखेगा नजर

Tags

Share this story