{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter U-Turn: एलन मस्क ने सब्सक्रिप्शन वाले फैसला को लिया वापस, जानें क्या है वजह

 

Twitter U-Turn: कुछ दिन पहले ट्विटर के CEO एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर के सब्सक्रिप्शन का फैसला किया था. अब एलन मस्क ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. दरअसल बहुत सारे फेक अकाउंट चल रहे हैं उन्हें रोकना बेहद जरूरी है.

कंपनी ने हाई-प्रोफाइल खातों के लिए "आधिकारिक" बैज को भी बहाल कर दिया है. फर्जी यूजर्स की बढ़ती संख्या के बारे में वेबसाइट प्लेटफॉर्मर ने सबसे पहले जानकारी दी. कंपनी ने ये फैसला प्रमुख ब्रांडों के नाम से फर्जी यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है.

Twitter U-Turn के बाद अब क्या होगा नया प्लान?

ट्विटर के आधिकारिक तौर पर वेरिफिकेशन सिस्टम के लिए पैसा चुकाने का सिस्टम लॉन्च करने के बाद कुछ यूजर्स इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. फेक न्यूज़ फैलाने वाले 8 डॉलर प्रतिमाह चुका कर नकली पहचान के साथ गलत काम कर रहे हैं. उनके कंटेट को बिना जांचे-परखे ट्विटर की एल्गोरिदम बढ़ावा दे रही है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं.

अमेरिका के निनटेंडो का एक फेक अकाउंट है, ब्लू टिक के साथ जो पॉपुलर मारियो कैरेक्टर को मिडिल फिंगर दिखाते हुए दिख रहा है. अगर एक यूज़र फीड देखेगा तो नया टिक बिल्कुल वैसा ही दिखेगा. अंतर तब पता चलता है कि जब यूज़र बैज पर क्लिक करता है. फिर उन्हें पता चलता है कि यह यह किसी विशेष व्यक्ति को दिया गया है या फिर पैसे देकर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Best Deal: सस्ते में खरीदें शाओमी के धांसू स्मार्टफोन, ऑफर का उठाएं फायदा

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट