Twitter Verification: बंद हो सकता है फ्री वेरिफिकेशन! फटाफट जान लें ब्लू टिक पाने का पूरा प्रोसेस

 
Twitter Verification: बंद हो सकता है फ्री वेरिफिकेशन! फटाफट जान लें ब्लू टिक पाने का पूरा प्रोसेस

Twitter Verification: सोशल मीडिया ट्विटर इन दिनों काफी चर्चा में है. जब से एलन मस्क ट्विटर चीफ बने हैं तब से यूजर्स कई बदलाव के कयास लगा रहे हैं.

ट्विटर से कई बड़े कर्मचारियों की छुट्टी होने के बाद एलन मस्क की तरफ ट्विटर के बाकी कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए पेड वेरिफिकेशन की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही ब्लू टिक के लिए सालाना पेमेंट देनी होगी. अगर अधिकारी अपनी डेडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी छुट्टी कर दी जाएगी. इसके बाद कर्मचारियों में खलबली मची हुई है.

Twitter Verification के लिए क्या पैसे देने होंगे?

ट्विटर के सूत्रों के अनुसार, कंपनी नए ब्लू सब्सक्रिप्शन पर काम कर रही है. यानि ब्लू टिक के लिए चार्ज 20 डॉलर प्रतिमाह करने जा रही है. वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है वरना उनका ब्लू टिक हट जाता है.

Twitter Verification: बंद हो सकता है फ्री वेरिफिकेशन! फटाफट जान लें ब्लू टिक पाने का पूरा प्रोसेस

कर्मचारियों को इस काम को पूरा करने के लिए 7 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. हालांकि ब्लू टिक के लिए 20 डॉलर चार्ज करने का नियम भारत जैसे देशों में लागू होगा या नही. इसकी बात की पुष्टि नही हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए चार्ज वसूलने की प्लानिंग कर रही है. इससे कई यूजर्स को दिक्कत होगी.

WhatsApp Group Join Now

प्रीमियम सर्विस से रेवेन्यू बढ़ाना हो सकता है उद्देश्य

कंपनी अपने फायदे की नज़र से यूजर्स से छोटे अमाउंट के तौर पर इसे वसूलने के प्लान बना रही है. हालांकि कम्पनी ने अभी तक कोई भी चार्ज वसूलने की पुष्टि नही की है लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही नए बदलाव हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Galaxy S21 FE 5G: सैमसंग ने मार्केट में किया धमाका, 75 हजार का फोन 14,999 में आज ही खरीदें, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story