13 दिसंबर को लॉन्च होंगे Infinix के दो शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानिए सबकुछ

 
13 दिसंबर को लॉन्च होंगे Infinix के दो शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानिए सबकुछ

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है Infinix Note 11 और Note 11s का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब फाइनली कंपनी ने ऐलान कर दिया है इन स्मार्टफोन को 13 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडीयाटेक हीलीयो प्रोसेसर से लैस होंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स-

Infinix Note 11:

Infinix Note 11 की बात करें तो इस फोन में 6.7-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1080×2400 ) पिक्सल है ये डिस्प्ले 180Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन मीडीयाटेक हीलीयो G88 प्रोसेसर से लैस है साथ ही Infinix Note 11 में 4GB LPDDR4x रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैमरा की बात करें तो Infinix Note 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Infinix Note 11s:

फीचर्स की बात करें तो Infinix Note 11s में 6.95-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1080 × 2460 ) पिक्सल है ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Infinix Note 11s मीडीयाटेक हीलीयो G96 प्रोसेसर से लैस है साथ ही इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढें: Gmail लाया नया फीचर, अब चैट के साथ कॉल भी कर सकेंगे, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

Tags

Share this story