{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ulefone ने ये दमदार Smartphone किया लॉन्च, धांसू सिक्योरिटी फीचर्स से है लैस, देखें डिटेल

 

Ulefone के स्मार्टफोन बहुत तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाते जा रहे हैं. इसलिए Ulefone एक बाद एक शानदार स्मार्टफोन लांच करता जा रहा है.इसी क्रम में फैंस को खुशखबरी देते हुएब्रांड ने अब Ulefone Armor 17 Pro लॉन्च कर दिया है.ब्रांड के अनुसार ये एक लक्ज़री रग्ड स्मार्टफोन है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में.

स्पेसिफ्केशन

फोन में FHD + रिजॉल्यूशन (1080 x 2408) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप नॉच है.डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित है, जबकि डिवाइस की बॉडी पारंपरिक रग्ड IP68/69K/MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन का दावा करती है. हुड के तहत, स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 99 है, जो बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ 6 एनएम आधारित चिपसेट है.फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP कैमरा है.डिवाइस में 108MP का ISOCELL HM2 सेंसर है जिसे Ulefone के नाइट विजन सेंसर के साथ जोड़ा गया है. पावर देने के लिए फोन में 5,380mAh की बैटरी है. इसमें 66W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग है जो फोन को खास बनाती हैं.

कीमत

फोन की कीमत करीब 42 हजार रुपये है और इसे अलीएक्सप्रेस के माध्यम से खरीदा जा सकता है.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल