Aadhar Card Update: अमूमन कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है।इसीलिए सरकार द्वारा UMANG APP को लांच किया गया है जिससे लोगो को आधार कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में कोई दिक्कत नही हो।
बता दें कि उमंग ऐप आधार (Aadhaar Card) से संबंधित कई सेवाएं प्रदान करती है। अब उमंग ऐप यूजर्स आधार से जुड़ी और सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।उमंग ऐप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में किए गए एक ट्वीट के अनुसार, ‘उमंग ऐप पर My Aadhaar ने सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं की एक नई श्रृंखला जोड़ी है।
Umang App ने जोड़ी ये 4 सुविधाएं
- आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification): नागरिक इस सेवा का उपयोग आधार की स्थिति चेक करने के लिए कर सकते हैं।
- उमंग ऐप के जरिए आप एनरोलमेंट या अपडेट अनुरोध की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल भी वेरिफाई किया जा सकता है।
- EID/आधार नंबर प्राप्त करें: आप आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी (EID) का पता लगाने के लिए भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
My #Aadhaar on the #UMANG App has added a new range of citizen-centric services!
— UMANG App India (@UmangOfficial_) September 8, 2022
Get more information by download the UMANG App now; give a missed call to 97183-97183. pic.twitter.com/T0qiigwzkq
उमंग ऐप से उठाएं आधार की इन सेवाओं का लाभ –
- आधार डाउनलोड
- जनरेट वर्चुअल आईडी
- प्रमाणीकरण इतिहास
- ऑफलाइन ई-केवाईसी
- पेमेंट इतिहास बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करना
ये भी पढ़ें: Aadhar Card Update- अगर हो गई है आधार कार्ड में गलती तो घर बैठे करें ठीक,जानें सही तरीका