comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकUnder 12K Smartphone: बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो देखें ये लिस्ट, जानें सबकी खूबियां

Under 12K Smartphone: बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो देखें ये लिस्ट, जानें सबकी खूबियां

Published Date:

Under 12K Smartphone: अक्सर लोग कम कीमत वाला स्मार्टफोन ज्यादा पसंद करते हैं जिसमें ज्यादा फ़ीचर्स हों और मेमोरी भी ज्यादा हो. आज हम आपके लिए 12 हजार रुपए कीमत के आस-पास के स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. इन स्मार्टफोन के कैमरे से लेकर बैटरी तक आपको बढ़िया मिलेगी. अगर आप इस रेंज में फोन खरीदना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए है. इसमें लावा, सैमसंग, रेडमी, इन्फिनिक्स और रियलमी का फोन शामिल हैं. अगर आप एक अच्छा और किफायती फोन लेना चाहते हैं तो इन स्मार्टफोन में से कोई एक खरीद सकते हैं. फोन निर्माता कंपनियां अलग-अलग प्राइज सेगमेंट पर अपने फोनों को लॉन्च करती हैं, जिनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन उपलब्ध होते हैं.

इनमें 10 हजार की शुरुआती कीमत से लेकर 20 हजार रुपये तक के रेंज वाले स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं जो अच्छा और किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 12 हजार रुपये तक या उससे कम में हाल ही में लॉन्च हुए फोन खरीद सकते हैं.

Realme C35
Realme C35

Under 12K Smartphone की क्या है लिस्ट

REDMI Note 11 SE: इस फोन को भी पिछले साल 2022 में लॉन्च किया गया है. रेडमी नोट 11 एसई का 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट भी 11,999 रुपये में मिलता है। इसमें 6.43 inch का Full HD+ डिस्प्ले है.

Realme C35: फोन में यूनिसोक टाइगर T616 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. फोन में 50MP + 2MP + 0.3MP के साथ रियर कैमरा है. फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है. रियलमी सी35 स्मार्टफोन भी 12 हजार रुपये तक की कीमत में आ जाता है. इसके 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.

Infinix Hot 11 2022: फोन में 5000 एमएएच ली-आयन पॉलिमर बैटरी है. UniSoc T610 प्रोसेसर पर काम करने वाला ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है. फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. बैक में 13 एमपी + 2 एमपी डीप लेंस कैमरा है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है.

Redmi Note 11 SE
Redmi Note 11 SE

SAMSUNG Galaxy F13: इसमें 6000 एमएएच लिथियम आयन बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा है. सैमसंग का गैलेक्सी एफ13 भी 12 हजार रुपये तक की कीमत में आता है. इसके 4 GB RAM + 64 GB ROM वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. हालांकि, फोन को साल 2022 में लॉन्च किया गया था.

Lava Blaze 5G: लावा ब्लेज 5जी का नया 6जीबी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. लावा ब्लेज 5जी 6जीबी वेरिएंट 12 हजार रुपये तक की रेंज में आता है. फोन की कीमत 11,999 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: POCO M4 Pro: 50MP कैमरे के साथ दबंग दिखने वाले फोन पर मिल रही बंपर छूट! जानिए फ़ीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...