Under 30K Smartphone: होली के मौके पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बढ़िया डिस्काउंट चल रहा है. ऐसे में अगर आप 30 हजार के बजट में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको ये तीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बहुत सस्ते में मिल जाएगा. इनके फीचर्स जानकार आप आसानी से चुनाव भी कर सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा. भारतीय बाजार में iQOO Neo 7 को लॉन्च कर दिया है जो कि 30 हजार रुपये में आने वाला 5G स्मार्टफोन है. इस प्राइस रेंज में लोगों को बहुत सारे अच्छे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि Pixel 6a और Nothing Phone 1 है.
अगर आप iQOO Neo 7 और Nothing Phone 1 के बीच कंफ्यूज हैं तो 30 हजार रुपये से कम कीमत वाले दोनों 5G फोन के फीचर्स के बारे में जान लें. ज्यादातर मिड-रेंज फोन यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं, इसलिए यहां हर किसी के लिए सब कुछ है.
Under 30K Smartphone की क्या है रेंज
Nothing Phone 1: स्मार्टफोन में 6.55 का फुल HD+ और फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है. ये फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में डुअल 50MP कैमरा लेंस के साथ एक कैमरा लेंस है. इसका प्राइमरी लेंस Sony IMX766 सेंसर है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,999 रूपए है.

iQOO Neo 7 5G: फोन में 4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 5G प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G610 जीपीयू, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम है. फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज है. इसके अलावा इस फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300 है. इसकी कीमत अमेजॉन पर 29,999 रूपए है.
Google Pixel 6a: ये स्मार्टफोन आपको 6.14 इंच की फुल एचडी के साथ मिलेगा. इस मोबाइल पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है. वहीं 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्टोरेज मिलती है. अगर आप इसकी स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो एसडी कार्ड लगाकर इसे बढ़ा सकते हैं. ये मोबाइल 4410 mAh की बैटरी के साथ मिलता है और इसमें 2 रियर कैमरे के साथ एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी पिक्चर क्वालिटी आपका दिल जीत लेगी. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 29,999 रूपए है.
इसे भी पढ़ें: Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स