Under 40K Smartphone: ओपो और वनप्लस में कौन है सुपर? जानिए दोनों के ऑफर और फ़ीचर्स

 
Under 40K Smartphone: ओपो और वनप्लस में कौन है सुपर? जानिए दोनों के ऑफर और फ़ीचर्स

Under 40K Smartphone: महंगे स्मार्टफोन की रेंज में बाजार में बहुत ब्रांड के अलग-अलग स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन ज्यादा फ़ीचर्स और ऑफर्स वाले फोन कौन से हैं ये हम आपको बताएंगे. ओपो और वनप्लस इन दिनों मार्केट में छाए हुए हैं. ओपो और वनप्लस दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध है. अगर इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको कई तरह के डिस्काउंट मिल सकते है. ओपो रेनो 8T 5G को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. यानी आप पुराने स्मार्टफोन के बदले डिस्काउंट ले सकते हैं.

वनप्लस 10R 5G को कम कीमत में खरीदने का यह एक अच्छा मौका है. इसके फ़ीचर्स भी काफी लाजवाब हैं. आप आसानी से इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना कर सकते हैं. ओपो और वनप्लस के फोन की कीमत लगभग बराबर है.

Under 40K Smartphone: ओपो और वनप्लस में कौन है सुपर? जानिए दोनों के ऑफर और फ़ीचर्स

Under 40K Smartphone में कौन से हैं बेस्ट फोन

वनप्लस 10R 5G की कीमत 38,999 रुपये है. अमेजन से 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ बैंक ऑफर के तहत इस पर लगभग 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के रूप में इस पर फोन की क्वालिटी के अनुसार 18,050 डिस्काउंट बोनस हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 6 महीने तक फ्री में स्पॉटिफाई प्रीमियम का आनंद भी ले सकते हैं. इसमें 50MP का बैक और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Under 40K Smartphone: ओपो और वनप्लस में कौन है सुपर? जानिए दोनों के ऑफर और फ़ीचर्स
Oppo Reno 8T

बढ़िया फीचर में ओपो भी है अच्छा

ओपो रेनो 8T के 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ओप्पो रेनो 8T 5G की कीमत 38,999 रुपये है. इसमें 23% डिस्काउंट के साथ इसे 29,999 रुपये में खरीदने का मौका है. इस पर PNB क्रेडिट कार्ड से 1000 और HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 इंस्टेंट कैशबैक ऑफर है.

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन हो तो इसकी कंडीशन के हिसाब से 20000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। इसमें 108MP का बैक और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Best Cooling AC: Inverter एसी लें या बिना इन्वर्टर वाला एयर कंडीशनर? जानें क्या है दोनों में अंतर

Tags

Share this story