comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकUnder 8K Smart TV: बहुत सस्ते में मिल रहा एंड्राइड वाला स्मार्ट टीवी, जानें क्या है रेंज

Under 8K Smart TV: बहुत सस्ते में मिल रहा एंड्राइड वाला स्मार्ट टीवी, जानें क्या है रेंज

Published Date:

Under 8K Smart TV: बाजार में महंगे स्मार्ट टीवी बहुत हैं लेकिन कम दाम में कुछ ही स्मार्ट टीवी हैं जो फीचर के लिहाज से भी फिट बैठते हैं. इस स्मार्ट टीवी में 3 इन 1 एक्सपीरियंस मिलता है, जिसमें यूजर काम कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं. इसे मॉनिटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्ट फीचर्स के साथ टीवी का मजा लिया जा सकता है. यह स्मार्ट प्रीमियम टीवी बेहतर साउंड सिस्टम और बेस्ट-इन-क्लास कंटेंट प्रदान करता है. इस टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले, दो बॉटम फायरिंग इंस्टॉल्ड स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट और सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी है.

यह मॉडल Airslim डिजाइन के साथ आता है. यह 24 इंच स्मार्ट टीवी 300 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है. इस टीवी के रिमोट पर डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज जैसे कि यूट्यूब, प्राइम वीडियो, Zee5, वूट और Sony LIV आदि मिलती हैं. इस टीवी में डिजिटल नॉयज फिल्टर और A+ पैनल मिलता है.

Blaupunkt 24 inch Smart Tv
Blaupunkt 24 inch Smart Tv

Under 8K Smart TV की क्या है रेंज

Blaupunkt 24 inch Smart TV: ग्राहकों के लिए सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ दो स्पीकर्स और एचडी रेडी डिस्प्ले दी गई है. फ्लिपकार्ट पर ये टीवी मॉडल ग्राहकों के लिए 7,499 रुपये में उपलब्ध है. ऑफर्स लगाने के बाद ये स्मार्ट टीवी आपको 7 हजार रूपए से भी कम में मिलेगा. इस टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनी लिव और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले से प्री-इंस्टॉल मिलेंगे.

इस टीवी के रिमोट पर डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज जैसे कि यूट्यूब, प्राइम वीडियो, Zee5, वूट और Sony LIV आदि मिलती हैं, जिससे कई ऐप और गेम्स एक्सेस कर सकते हैं. इस टीवी में 512MB RAM और 4GB ROM मिलती है. इस टीवी में डिजिटल नॉयज फिल्टर और A+ पैनल मिलता है. यह टीवी पीसी, मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस का सपोर्ट करता है.

Infinix 24Y1 Smart Linux TV: इस स्मार्ट टीवी में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए सिनेमैटिक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. इस लेटेस्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 15 मार्च से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस टीवी में आप लोगों को 250 निट्स के साथ सुपर ब्राइट पैनल मिलेगा. इस टीवी के साथ बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और हाई क्वालिटी स्टीरियो साउंड का अनुभव मिलेगा. इस टीवी की कीमत 6,799 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Tecno Phantom: फोल्डेबल फोन की रेस में टेक्नो ने मारी एंट्री, MWC 2023 में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...