Fraud Alert! गलती से भी मत करना इन apps को डाउनलोड, हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली!

 
Fraud Alert! गलती से भी मत करना इन apps को डाउनलोड, हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली!

Fraud Alert: गूगल ऐप पर कुछ ऐसी एप्लिकेशन मौजूद हैं जो हैकर द्वारा कण्ट्रोल की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, ये 13 ऐप्स इन दिनों खतरनाक हैं. अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे हैं और आपने इन 13 में से किसी एक ऐप को अपने फोन में इंस्टाल कर रखा है तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दीजिये.

प्ले स्टोर पर हर तरह की ऐप मौजूद हैं. फिर चाहे वो गेम की हो या किसी ई कॉमर्स की हो. सभी में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा होती है. अगर आपके स्मार्टफोन में ये 13 ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें, वरना आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है.

Fraud Alert कौन सी हैं जिन्हें हटाना है

स्मार्टफोन में हम अपनी सारी डिटेल्स सेव करके रखते हैं. इन डिटेल्स का मिसयूज़ भी किया जा सकता है. फोन के लिए खतरनाक एंड्रॉइड मैलवेयर थ्रेड फैला हुआ है जो कई हजार स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स इस थ्रेड से जुड़े हुए हैं. ये थ्रेड तुरंत आपकी पर्सनल डिटेल्स को कॉपी कर लेते हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी 13 ऐप्स खतरनाक हैं.

WhatsApp Group Join Now
Fraud Alert! गलती से भी मत करना इन apps को डाउनलोड, हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली!
App
  1. Keep Clean
  2. Easy Cleaner
  3. Junk Cleaner
  4. Carpet Clean
  5. Cool Clean
  6. Windy Clean
  7. Fingertip Cleaner
  8. Full Clean -Clean Cache
  9. Strong Clean
  10. Super Clean
  11. Power Doctor
  12. Quick Cleaner
  13. Meteor Clean

इन 13 खतरनाक ऐप्स में से अगर कोई भी आपके फोन में है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दीजिये. हैकर्स हर वक्त फिराक में रहते हैं कि कब किसका फोन हैक कर बैंक खाते को खाली किया जाए. इसके लिए अलग-अलग ऐप्स को प्लेटफॉर्म पर जारी करते रहते हैं. ये सभी ऐप्स हैकर्स के लिए हैकिंग का एक जरिया है. अपनी जानकारी को अगर सुरक्षित रखना है तो इन ऐप्स को फोन से हटा दें.

इसे भी पढ़ें: Ex-बॉयफ्रेंड Apple के इस डिवाइस से महिला की हर लोकेशन का रखता था पता, जानें कहां पर था लगाया

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story