Upcoming iPhone 14: इस सप्ताह ऐपल अपना बहुत बेशकीमती आईफोन 14 लांच करने जा रहा है। लांच होने से पहले इस फोन के दो फीचर्स लीक हो गए हैं। ये फीचर्स इतने गजब के हैं कि यूजर्स अब इस फोन को लेने के लिए बेताब हैं। आपको बता दें ऐपल अपना न्यू आईफोन 7 सितम्बर को लांच करेगी।
लीक हुए Upcoming iPhone 14 के दो फीचर्स कौन से हैं
Apple अपने iPhone 14 को 7 सितंबर को लांच करेगी। इससे पहले नए डिवाइसेज के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।ऐपल इस सप्ताह अपने लेटेस्ट iPhone 14 लाइनअप से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने इसके ‘फार आउट’ लॉन्च इवेंट के लिए 7 सितंबर, 2022 का दिन चुना है, जिसमें नए आईफोन के अलावा दूसरे डिवाइसेज भी लॉन्च होंगे।

आईफोन यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। नए डिवाइस 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। इस फीचर को केवल प्रो मॉडल्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऐपल आईफोन 14 की एक क्लिप भी लीक हुई है। इस बार नॉच के बजाय यूजर्स को स्क्रीन पर दो कटआउट देखने को मिलेंगे। इनमें से एक में सेल्फी कैमरा और दूसरी में फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम होगा। यह डिजाइन केवल चुनिंदा आईफोन 14 मॉडल्स में मिल सकता है।
इस नए आईफोन 14 के फीचर्स वाकई जबरदस्त हैं। यूजर्स को एक नए फंक्शन के साथ दोनों कटआउट्स के बीच की जगह को ब्लैक करने का विकल्प मिलेगा। इससे स्क्रीन पर पिल-शेप का केवल एक कटआउट नजर आएगा। ऐपल यूजर्स को बड़े नॉच से छुटकारा मिलने वाला है। आईफोन के फैंस हमेशा फोन की तारीफ करते हैं। आईफोन जैसे फीचर्स किसी दूसरे फोन में नहीं उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: अगर आप IPhone इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! अब Whatsapp चलाना हो जाएगा मुश्किल, जानें क्या है कारण