Upcoming OnePlus 12: 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा वनप्लस का नया फोन, जानिए खूबी

 
Upcoming OnePlus 12: 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा वनप्लस का नया फोन, जानिए खूबी

Upcoming OnePlus 12: बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. वनप्लस बहुत जल्द वनप्लस 12 लेकर आने वाला है. इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे जो 50MP+50MP+64MP का सेटअप के साथ आ सकते हैं. इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है लेकिन मार्केट में अभी से इसकी चर्चा होने लगी है. वनप्लस ने अभी कुछ महीने पहले OnePlus 11 को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में वनप्लस की तरफ से गजब के फीचर्स दिए गए थे. कंपनी Oneplus 12 को आने वाले कुछ महीने में लॉन्च कर सकती है. Oneplus 12 एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा.

ग्राहकों को इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. इस स्मार्टफोन को 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ ही मिनट में चार्ज किया जा सकता है. वनप्लस 12 में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले OLED पैनल वाला होगा. डिस्प्ले अल्ट्रा क्यूएचडी के साथ आएगा जिसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा. वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Upcoming OnePlus 12 की क्या होगी खूबी

वनप्लस 12 को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. इस स्मार्टफोन के कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ साथ बैटरी को लेकर नई जानकारी सामने आई है. लीक्स की मानें तो वनप्लस 12 में कंपनी सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरे में करने वाली है. यूजर्स को इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP+50MP+64MP के सेंसर दिए जा सकते हैं.

यह प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है तो यह थोड़ा महंगा हो सकता है. कंपनी इसे 50 हजार से अधिक की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है. इसको लेकर जो भी बाते सामने आई हैं वो सब लीक्स हैं. फिलहाल अभी इस समार्टफोन को लॉन्च होने में काफी टाइम है. माना जा रहा है कि वनप्लस इस नई सिरीज को दिसंबर तक लॉन्च कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 10 Offer: लूट मच गई! रेडमी के फोन पर 6000 रुपये का सीधा मिल रहा डिस्काउंट, जानें खूबी

Tags

Share this story