OnePlus Smart TV: वनप्लस बहुत जल्द 4K UHD स्मार्ट टीवी लांच करेगा, जानें इसकी खूबियां

 
OnePlus Smart TV: वनप्लस बहुत जल्द 4K UHD स्मार्ट टीवी लांच करेगा, जानें इसकी खूबियां

OnePlus Smart TV: त्योहार आते ही कंपनियां नए-नए स्मार्ट टीवी लांच करने वाली हैं. वन प्लस भारत में जल्द ही नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है.

OnePlus Smart TV के क्या हैं फीचर्स

वनप्लस के नये स्मार्ट टीवी में 55 इंच का मॉडल देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही यह वर्तमान में आ रहे टीवी फीचर्स से लैस हो सकता है जिसमें डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.

OnePlus TV 50 Y1S Pro की तर्ज पर आ सकती है नई स्मार्ट टीवी. वनप्लस ने जुलाई में इसका पॉपुलर स्मार्ट टीवी OnePlus TV 50 Y1S Pro लॉन्च किया था. यह टीवी बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया गया था जिसमें 4K रेजॉल्यूशन दिया गया था. टीवी में HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स का सपोर्ट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
OnePlus Smart TV: वनप्लस बहुत जल्द 4K UHD स्मार्ट टीवी लांच करेगा, जानें इसकी खूबियां

टीवी सेट का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है. टीवी में फुल रेंज स्पीकर हैं जो 24W आउटपुट देते हैं. साथ ही इसमें Dolby Audio का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट, डुअल बैंड वाइ-फाई, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है.

मार्केट में ऐसे टीवी बहुत ज्यादा नहीं है जो बजट में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हों. ऐसे में कंपनी का फोकस भारतीय कस्टमर्स की चॉइस के हिसाब टीवी डिजाइन करने पर होगा जिसमें अफॉर्डेबल कीमत में अच्छे फीचर्स दिए जा सकें. OnePlus TV 50 Y1S Pro की बात करें तो, इस टीवी में अफॉर्डेबल प्राइस में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Maps Update: अब तस्वीरों के साथ जगह बताएगा गूगल मैप्स, मिलेंगे ऐसे नए फीचर्स

Tags

Share this story