Upcoming Smartphones: बस थोड़े दिन और चला लो, मई में लांच होने वाले हैं ये तगड़े 5G स्मार्टफोन

 
Upcoming Smartphones: बस थोड़े दिन और चला लो, मई में लांच होने वाले हैं ये तगड़े 5G स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones: पुराना स्मार्टफोन चलाकर आप तंग आ गए हैं तो बस थोड़े दिन और पुराना फोन चला लीजिए क्योंकि अगले महीने मई में कई सारे जबरदस्त और धांसू हैंडसेट मार्केट में गर्दा उड़ाने के लिए आ रहे हैं. इतना ही नहीं आने वाले अपकमिंग फोन सभी 5जी हैं, जिन्हें अगले महीने लांच किया जाएगा. ये सभी फोन अलग-अलग और अच्छी कंपनियों के हैं, तो चलिए जानते हैं उन फोन्स के नाम औऱ फीचर्स...

1.OnePlus Nord 3

सबसे पहले बात करते हैं OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की जो कि 5जी फोन है.. यह फोन 2022 में आने वाला था, मगर कंपनी ने मामूली अपग्रेड के साथ नॉर्ड 2T को उतारने का फैसला किया. इसमें हुड के नीचे 4,500mAh या 5,000mAh की बैटरी ग्राहकों को मिल सकती है. यह हैंडसेट मई के अंत या जून की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

2. Pixel 7a

अब बात करते हैं Pixel 7a स्मार्टफोन की जो Pixel 6a स्मार्टफोन का एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक 10 मई को Google के I/O इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. लीक हुई जानकारी के अनुसार मिड-रेंज फोनमिल का दावा है कि Pixel 7a में थोड़ी बड़ी बैटरी, 90Hz डिस्प्ले, Google का नया फ्लैगशिप चिपसेट और बेहतर रियर कैमरा सेटअप होगा.

3. Realme 11 Pro

वहीं अगर Realme 11 Pro की बात करें तो इस फोन के आने की अगले महीने लांच किया जाएगा. इसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है. यह 5जी फोन है. जानकारी के मुताबिक रियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो कि 67W फास्ट चार्ज के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी लगी हो सकती है.

4. Realme 11 Pro+

Realme 11 Pro+ के कैमरे की बात करें तो पीछे का 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा. यह हैंडसेट 6.7-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 80W या 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक कर सकता है. यह हैंडसेट भी मई के महीने में लांच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इन कूलरों के आगे फेल है AC! अकेले या दो लोगों के लिए रहेंगे सबसे बेस्ट

Tags

Share this story