Upcoming Smartphones: नया फोन खरीदने का है प्लान? तुरंत चेक कर लें इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट

 
Upcoming Smartphones: नया फोन खरीदने का है प्लान? तुरंत चेक कर लें इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Upcoming Smartphones: आज का दौर स्मार्टफोन के बिना सोचा भी नहीं जा सकता। खासकर आज के यूथ बिना इसके रह ही नहीं सकते क्योंकि सोशल मीडिया से जुड़े रहना उनकी आदत हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी एक से बढ़कर एक मोबाइल बना रही है। हर हफ्ते कोई ना कोई नई फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। अगर आपके मन में भी कोई स्मार्टफोन लेने की बात आ रही है तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि जल्द ही Realme, Redmi, Vivo नए फीचर के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं। अगर आप Upcoming Smartphones की डेट जानना चाहते हैं तो यहां हम आपकी वो दुविधा भी दूर करेंगे।

लॉन्च होने वाले हैं नए फीचर्स के नए स्मार्टफोन्स

Upcoming Smartphones: नया फोन खरीदने का है प्लान? तुरंत चेक कर लें इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Vivo V25 Pro: भारत में वीवो लेटेस्ट डिवाइस V25 Pro 17 अगस्त को लॉन्च कर रहा है। लॉन्चिंग से पहले ये बात सामने आई है बता दें कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 से संचालित होगा। माली-जी 77 एमसी 9 जीपीयू से जुड़ेगा। फोन में 8GB रैम होगी। मोबाइल में तीन कैमरे होंगे जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ होगा। 64MP मैंन कैमरा होगा जो व्लॉग मोड, हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ होगा। फोन में 66w फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा जिसमें 4830mAh बैट्री होगी।

WhatsApp Group Join Now

Realme 9i 5G: ट्विटर पर एक टीजर के जरिए रियलमी ने बताया है कि 8 अगस्त को Realme 9i 5G मोबाइल लॉन्च होगा। ये 5जी फोन ग्राहकों को मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 5जी चिपसेट, लॉन्ग बैट्री और तीन कैमरे के साथ होगा। Realme 9i 5G, रियलमी 9i का नया वेरिएंट है जो इसी साल जनवरी में आया था।

Xiaomi 12 Lite: अगस्त के आखिरी हफ्ते में ये मोबाइल लॉन्च होने की खबर है। ये अगस्त महीने की आखिरी स्मार्टफोन लॉन्चिंग होगी। इस फोन में 6.55 इंच का AMILED स्क्रीन होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। Xiaomi 12 Lite में क्वालॉम स्पैंड्रैगोन78G प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

इसे भी पढ़ें: Man Built Own Internet: स्लो इंटरनेट से परेशान एक शख्स ने बनाया खुद का Internet, जानें कैसे किया ये सब?

Tags

Share this story