{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Upcoming Vivo X Fold: मार्केट में जबरदस्त एंट्री करेगा वीवो का फोल्ड फोन, जानें क्या स्पेसिफिकेशन

 

Upcoming Vivo X Fold: कुछ समय पहले सैमसंग ने फोल्ड फोन लांच किया था जिसकी मार्केट में काफी चर्चा थी। अब वीवो एक जबरदस्त फोल्ड फोन लांच करने वाली है जिसका नाम Vivo X Fold है। इन दोनों फोन में अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन में समानता है। वीवो फोल्ड फोन की डिज़ाइन देखकर लोग इसे काफी क्यूट बोल रहे हैं।

Vivo X Fold में क्या हैं फीचर्स

वीवो के इस फोल्ड फोन को चीन के TENAA प्रमाणन डेटाबेस पर देखा गया है। हैंडसेट में 2,300mAh + 2,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा। बाकी वीवो स्मार्टफोन्स की तरह, एक्स फोल्ड+ में भी फनटच ओएस स्किन हो सकती है। फोल्डेबल को कई 5G बैंड को सपोर्ट करने के लिए भी लिस्ट किया गया है, जिसमें N1, N28, N41, N78 और N79 शामिल हैं।

डिवाइस जल्द ही चीन में डेब्यू कर सकता है।गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे बड़े स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी द्वारा संचालित होगा जिसमें 12GB रैम और 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इसमें 48MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप शामिल हो सकता है।

डिवाइस सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP स्नैपर से लैस हो सकता है। डिवाइस में 8.03 इंच का इनर फोल्डेबल AMOLED LTPO डिस्प्ले हो सकता है, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट दे सकता है। सैमसंग की तुलना में ये फोन जबरदस्त है और कांटे की टक्कर देने वाला है। इसकी कीमत भी लगभग सैमसंग के फोल्ड फोन से कम होगी।

इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 3T: सिर्फ 12 मिनट में फास्ट चार्ज होने फोन हुआ लांच, जानें क्या है इसकी कीमत