URBAN Fit Z: अपनी हेल्थ का अगर आप ध्यान रखना चाहते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके काम की है. इसकी ख़ास बात ये है कि ये स्मार्टवॉच मेड इन इंडिया है. स्मार्टवॉच कनेक्टेड हेल्थ और एक्टिव फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. इसमें Ultra HD Fluid एमोलेड ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्पीकर और माइक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है. साथ ही डुअल सेंसर के साथ इनबिल्ट स्टोरेज और वायरलेस इयरफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. इतने सारे फीचर्स के साथ ही स्मार्टवॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. वॉच में कई स्पोर्ट मोड और कैलोरी बर्न के साथ वर्कआउट फीचर दिए गए हैं.
अर्बन कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच Fit Z को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इमसें 10 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. वॉच ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और ब्राउन वेगन लेदर स्ट्रैप (ब्लैक डायल) के साथ ही ग्रे सिलिकॉन स्ट्रैप + ब्लैक वेगन लेदर स्ट्रैप (गनमेटल ग्रे डायल) में आती है.

URBAN Fit Z की क्या है कीमत
इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 15,999 रूपए है जिसमें 62% का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 5,999 रूपए है. इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच TWS कनेक्टिविटी और इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. वॉच में कई स्पोर्ट मोड और कैलोरी बर्न के साथ वर्कआउट फीचर दिए गए हैं.

स्मार्टवॉच में मिलिट्री-ग्रेड प्रीमियम एल्युमीनियम फिनिश दी गई है. इसमें 1.4 इंच सुपर AMOLED फ्लूइड HD डिस्प्ले दिया गया हैं, जो कि ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आता है. इसमें एक स्मार्ट एंटी-ग्लेयर स्क्रीन भी है. वॉच में SpO2, HR और BP के लिए एक डेडकेटेड ड्यूल सेंसर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: iQOO Neo 7 5G: आ गया 10 मिनट में 50% चार्ज होने वाला गेमिंग फोन, जानें कीमत