USB Night LED: अब बस लगाइये और इस्तेमाल करिये. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. ग्राहक इस नाइट लैंप को अपने घर में, दफ्तर में या फिर अपनी कार में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये नाइट लैंप का काम बखूबी करती है. इसकी लाइटिंग काफी तेज रहती है. ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप नाइट लैंप का कोई सस्ता ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में खास तरह की एलईडी लाइट मौजूद है.
USB Night LED की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से आप इसे 99 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 499 रूपए है जिसमें आपको 99 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका नाम QOCXRRIN EL-678 USB LED Night है. ये एक यूएसबी नाइट एलईडी लैम्प है और इसका इस्तेमाल करके ग्राहक बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं.
इसके 4 यूनिट्स को ग्राहक सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बेहद ही किफायती है. आप आसानी से इसे अपनी पॉकेट में रख सकते हैं. इसकी रोशनी किसी लैम्प जितनी ही होती है. आप अपने स्मार्टफोन के चार्जर से लेकर पावर बैंक तक में इसे लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Redmi 10 Discount: 50MP कैमरे वाले फोन ने दी Xiaomi को टक्कर, Midnight Black कलर है दिख रहा स्टाइलिश, जानें फीचर्स